/sootr/media/media_files/7z7dlbrjjcO7hO6oNeIY.jpg)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। लोग वायरल होने के लिए किसी भी भी हद तक चले जाते हैं। सिर्फ लाइक और व्यू के लिए कुछ भी बोलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो अपने आप में हैरान करने वाले है। वीडियो में एक महिला है जो खुद को 23 साल का बता रही है। लेकिन हैरानी वाली बात है कि महिला बोल रही है उसके 24 बच्चे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या बोला महिला ने वीडियो में
वायरल वीडियो में एक रिपोर्टर ने महिला से बातचीत करता है, बातचीत के दौरान रिपोर्टर महिला से पुछता है आपके कितने बच्चे हैं तो महिला बताती है कि उसकी उम्र 23 साल है और 24 बच्चे हैं। फिर रिपोर्टर पूछता है कि क्या आप अपने बच्चे का नाम याद कर कैसे रखती हैं, तो महिला करती है कि सभी का नाम याद नहीं रहता इसलिए बच्चों को 1 नंबर, 2 नंबर और 3 नंबर कहकर बुलाती हूं।
क्या संभव है 23 की उम्र में 24 बच्चे
महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया है। महिला यूपी की है, ऐसा दावा किया जा रहा है। महिला का कहना है कि वह 23 साल की है और उसके 24 बच्चे हैं, जोकि संभव नहीं है। वीडियो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया था और इसमें जो 24 बच्चों वाली बात कही जा रही है, वो पूरी तरह काल्पनिक लगती है।
मनोरंजन के लिए वीडियो
वीडियो में जो महिला है उसका नाम खुशबू पाठक है। खुशबू अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश के रामनगर गांव में अपने पति के साथ रहती हैं। खुशबू का पति ड्राइवर है। खुशबू का कहना है कि ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है, और वीडियो में जो 24 बच्चों की बात कही है वो सच नहीं है ।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक