मौनी बाबा ने भरा नामांकन: शिवसेना से दिया टिकट, बिना बोले ऐसे मांग रहे हैं वोट

author-image
एडिट
New Update
मौनी बाबा ने भरा नामांकन: शिवसेना से दिया टिकट, बिना बोले ऐसे मांग रहे हैं वोट

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। मथुरा जिले की छाता विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना का उम्मीदवार बताने वाले मौनी बाबा बापू ने नामाकंन किया है। बाबा ने पिछले साढ़े 11 वर्ष से मौन धारण कर रखा है। इसलिए वह मतदाताओं से बोलकर नहीं बल्कि इशारों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। 





मौनी बाबा गांव के मंदिर में रहकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। वह पिछले साढ़े 11 साल से ब्रज में रहकर मौन धारण किए हुए हैं। उनका आश्रम कोसीकला में पशुपति फैक्टरी के सामने है। भगवा धारण कर रहने वाले मौनी फलहारी बापू ने 12 वर्ष तक मौन धारण करने का व्रत ले रखा है। बाबा ने नामांकन दाखिल करते समय अधिकारियों से भी इशारों में ही बात की और अपना नामांकन दाखिल किया। 





मौनी बाबा ने साथ मौजूद अन्नू अग्रवाल ने बताया कि बाबा क्षेत्र का विकास कराने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं। बापू ने इशारों में बताया कि उनके पास 55 हजार रुपये थे, जिसमें से 10 हजार रुपये नामांकन में खर्च कर दिए। बाकी बचे 45 हजार रुपयों से एफडी करा दी है। अन्नू ने बताया कि मौनी बाबा बापू 2019 में लोकसभा के लिए, 2017 में छाता विधानसभा से नामांकन किया था, लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया था। अब एक बार फिर वह चुनाव मैदान में हैं। 



शिवसेना mathura ELECTION 2022 UP Assembly Election UP Assembly Election 2022 यूपी चुनाव 2022 Agra News in Hindi Mouni Baba UP Vidhansabha Election election date 2022election in up मथुरा विधानसभा सीट मौनी बाबा