सवा 4 लाख का टिकट लेकर करें शाही सफर, जानें इस लग्जरी ट्रेन की खूबियां

गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन एक बार फिर ट्रैक पर उतरने को तैयार है। ट्रेन दिसंबर से मार्च तक अलग-अलग डेट में चलेगी। शाही ठाठ वाली इस ट्रेन में यात्रा को लेकर बुकिंग भी शुरू हो गई है, पांच रात और छह दिन का पूरा सफर होगा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal Golden Chariot Luxury Train will start from 14th December
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.  भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी एक फिर चलता-फिरता सर्व सुविधायुक्त 7 स्‍टार होटल पटरी पर दौड़ाने जा रहा है। जी हां... भारत की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट ट्रेन (Golden Chariot Train) एक बार फिर अपने यात्रा अनुभव के साथ ट्रैक पर चलने के लिए तैयार है। सर्व सुविधायुक्त और शाही ठाठ वाली इस ट्रेन में आपको 7 स्टार होटल की सारी सुविधाएं मिलेंगी। जानें इस लग्जरी ट्रेन की खूबियां और यात्रा का किराया।

7 स्टार होटल की सारी खूबियों से लैस ट्रेन

कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली गोल्डन चैरियट लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन (Golden Chariot Luxury Tourist Train) इस बार 14 दिसंबर को रवाना हो रही है। इस लग्जरी ट्रेन में गेस्ट के लिए 13 डबल बेड वाले केबिन और 26 ट्विन बेड के केबिन हैं। इसके साथ ही दिव्यांग मेहमानों के लिए भी केबिन है। 40 केबिन से साथ दौड़ने को तैयार इस शाही ठाठ वाली ट्रेन में 80 यात्री सफर कर सकते हैं।

MP Bhopal Golden Chariot Luxury Train

इस ट्रेन में मिलेंगी सारी सुविधाएं

पर्यटकों और खास मेहमानों को शाही सवारी कराने के उद्देश्य से इस इस ट्रेन का नाम गोल्डन चैरियट रखा गया यानी स्वर्ण रथ। यात्रियों को शाही यात्रा का अनुभव कराने के लिए इस ट्रेन में बेहद आकर्षक और सुविधाओं वाले केबिन दिए हैं। ये सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर (AC) और वाई-फाई से लैस हैं। साथ ही इमनें गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, आरामदायक बेड, शानदार टीवी दिए गए है। कैबिन में लगे टीवी में आप कई ओटीटी के मजे ले सकते हैं। ट्रेन में यात्रियों के लिए सैलून का भी खास इंतजाम है।

भारतीय के साथ विदेशी व्यंजनों का भी ले स्वाद

इस गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में भारतीय व्यंजनों के साथ ही विदेशी व्यंजनों का भी  विशेष प्रबंध किया गया है। जिसके लिए रुचि और नालापक नाम के 2 बेहतरीन रेस्तरां तैयार किए गए हैं। शाही ठाठ वाली इस ट्रेन में यात्रियों को शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं। इस लिए इंटरनेशनल ब्रांडों के क्रॉकरी और कटलरी का इस्तेमाल होता हैं। इसके साथ ही ट्रेन में बार भी है। यहां ब्रांडेड वाइन, बीयर और मदीरा मौजूद रहती है।

MP Bhopal Golden Chariot Luxury Train

ट्रेन में हाइटेक जिम और आरोग्य स्पा भी

यात्रा के दौरान यात्रियों की सेहत पर ध्यान दिया जाता है। आरामदायक सफर के लिए इस ट्रेन में आरोग्य स्पा भी हैं, जहां स्पा थेरेपी समेत कई स्पा का आनंद लिया जा सकता है। यही नहीं फिटनेस बनाने के लिए एक हाइटेक जिम भी है, इसमें वर्काउट के लिए बेहद आधुनिक एक्सरसाइज मशीने लगाई गई हैं। इसके साथ ही मेहमानों को बेहतर सुरक्षा देने के लिए पूरी ट्रेन सीसीटीवी और फायर अलार्म सिस्टम से लैस है। इतनी सारी सुविधानों से लेस ट्रेन किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है।

MP Bhopal Golden Chariot Luxury Train

जानें यात्रा का किराया

अब आते हैं सबसे महत्वपूर्ण विषय पर इस गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में शाही ठाठ वाली यात्रा का किराया कितना है। अगर आप गोल्डन चैरियट ट्रेन की लग्जरी यात्रा का अनुभव करना चाहते हैं, तो आपको 5 रातों और 6 दिनों के सफर के लिए ₹4,00,530 और 5 प्रतिशत GST का शुल्क देना होगा। इस शुल्क में यात्रा, आरामदायक आवास, भोजन, शराब, प्रवेश टिकट, गाइड सेवाएं और अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

जानकारी और बुकिंग के लिए आप नीचे लिखे विकल्पों में से किसी का उपयोग कर सकते हैं। 

वेबसाइट: www.goldenchariot.org
ईमेल: goldenchariot@irctc.com
फोन: +91 8585931021

गोल्डन चैरियट ट्रेन के 2024-25 के रूट और यात्रा डेट

1. कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)

यह यात्रा बेंगलुरु से शुरू होकर होगी।

बेंगलुरु → बांदीपुर → मैसूर → हलेबिदु → चिकमंगलूर → हम्पी → गोवा → बेंगलुरु

2. दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन)

यह यात्रा बेंगलुरु से शुरू होकर होगी। 

बेंगलुरु → मैसूर → कांचीपुरम → महाबलीपुरम → तंजावुर → चेट्टीनाड → कोचीन → चेरतला → बेंगलुरु

14 दिसंबर, 2024- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) 
21 दिसंबर, 2024-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) 
4 जनवरी, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) 
1 फरवरी, 2025 -कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) 
15 फरवरी, 2025-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) 
1 मार्च, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज भोपाल न्यूज भारतीय रेलवे Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज आईआरसीटीसी Indian Railway News भारतीय रेलवे न्यूज भोपाल रेल मंडल गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन 7 स्टार होटल वाली ट्रेन Golden Chariot Luxury Train 7 star hotel train