BHOPAL. मध्य प्रदेश में मौसम रोज करवटें बदल रहा है। बादल छाए होने से ठंड कुछ कम है। भोपाल के मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक, ग्वालियर, सागर, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, छतरपुर में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। इंदौर के कुछ हिस्से, देवास, भोपाल, सीहोर में बूंदाबादी हो सकती है। नमी होने के चलते दिन के तापमान में कमी आएगी। राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा बना हुआ है। पाकिस्तान के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है। 27 जनवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, लेकिन असर मप्र में नहीं है, क्योंकि हवाएं उत्तरी तरफ से नहीं आ रही हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में बारिश होगी, कहीं-कहीं ओले गिरेंगे। पहाड़ो में बर्फबारी, ओले, बारिश, कोहरा यानी मिला-जुला मौसम रहेगा।
खबर अपडेट हो रही है...