BHOPAL. मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बौछार पड़ने का दौर जारी है। 26 जनवरी की रात में भी भोपाल समेत कई जिलों में कई बारिश हुई। बारिश के चलते दिन का टेम्परेचर गिरा है। गुना में 27 जनवरी को मिनिमम टेम्परेचर 10 डिग्री, दतिया में 9.5 डिग्री, ग्वालियर में 9 डिग्री, भोपाल में 15 डिग्री, जबलपुर में 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तेज बारिश और खराब मौसम की वजह से उज्जैन में नर्सरी से 8वीं तक और शाजापुर में भी 5वीं तक की छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक, भोपाल समेत कई इलाकों में आज कोहरा है, बादल हैं, दो-तीन दिन टेम्परेचर और डाउन होगा। दो दिन में बारिश का मौसम खत्म हो जाएगा। आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना है। हालांकि, 27 जनवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ रहा है, जिससे फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
हिमालयी क्षेत्र में होगी बारिश, फिर लौटेगी ठंड
उत्तर भारत समेत दिल्ली में 27 जनवरी की सुबह फिर एक बार ठंड ने दस्तक दे दी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई राज्यों में धूप निकलने के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में एक बार फिर हल्की बारिश होने की संभावना है, जिस कारण फिर से ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 29 और 30 जनवरी को बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड फिर लौटेगी। इसके अलावा राजधानी समेत मैदानी इलाकों में भी इन दोनों दिन हल्की बारिश या फिर बादल छाए रहने की संभावना है। दिल्ली में 26 जनवरी को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जनवरी में सबसे ज्यादा था।