भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का चौथा और आखिरी मैच आज जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। वांडरर्स स्टेडियम में मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा, टॉस रात 8 बजे होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने यहां 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें केवल एक गंवाया हारा है। उसे यह इकलौती हार 2018 में में मिली थी। भारत 4 टी-20 की सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने पहला मैच 61 रन और तीसरा मैच 11 रन से जीता था। दूसरा टी-20 साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत आगे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 30 टी-20 खेले गए। 17 में भारत और 12 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा। दोनों के बीच इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी।
पुरानी खबरें
प्रयागराज में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प
प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने छात्रों के प्रदर्शन का गुरुवार को चौथा दिन है। गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे थे। पुलिस को देखते ही छात्र-एक दूसरे पर लेट गए। छात्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की। गालियां भी दीं। पुलिस की इस हरकत से छात्र भड़क गए। करीब एक घंटे के अंदर 10 हजार से ज्यादा छात्र आयोग के नजदीक पहुंच गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके आयोग के रास्ते को सील कर दिया था।
डोनाल्ड ट्रंप एक्टिव मोड पर
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय हाइपर एक्टिव मोड में हैं। उन्होंने अहम पदों पर टीम के कई सदस्यों की नियुक्तियां कर दी हैं। उन्होंने शपथ से पहले ही छंटनी की तैयारी भी शुरू कर दी है। खबर है कि रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास जंग के बीच ट्रंप की ट्रांजिशन टीम ने ऐसे सैन्य अधिकारियों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें बर्खास्त किया जाना है। बर्खास्त किए जाने वाले सैन्य अधिकारियों में दो ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ भी हैं। कहा जा रहा है कि बर्खास्तगी की यह योजना फिलहाल शुरुआती चरण में है। सूत्रों का कहना है कि ट्रंप ने चुनाव कैंपेन के दौरान कहा था कि वह 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों की रवानगी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करेंगे
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होगा। यह स्टेडियम भारतीय टीम के लिए अनलकी रहा है। यहां भारतीय टीम ने एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उसे हार मिली है। यह मुकाबला दिसंबर 2018 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में अच्छी बात यह रही थी कि बतौर कप्तान विराट कोहली ने 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बावजूद टीम को हार मिली थी। जबकि गेंदबाजी में पेसर जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। पिछली बार हुए उस मैच के 4 प्लेयर इस बार फिर मैदान में उतर सकते हैं। यह कोहली और बुमराह के अलावा केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। मगर इस बार भारतीय टीम कोहली और बुमराह के भरोसे ज्यादा रहेंगे, क्योंकि पिछले मुकाबले में दोनों ने धांसू प्रदर्शन किया था।
दोपहर 1 बजे तक 46.25% मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में मंगलवार को 15 जिलों की 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 46.25% मतदान हुआ। वहीं, बिना बताए गायब रहने पर गुमला के पुलिस ऑब्जर्बर किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। इस बार रांची जिले के तमाड़ के आरहंगा में आजादी के बाद पहली बार पोलिंग बूथ बना है। वहां लोग पहली बार भयमुक्त होकर वोट कर रहे हैं। पहले ये इलाका नक्सली प्रभावित था। इस कारण इसको प्रशासन रिलोकेट कर देता था। नक्सलियों के डर से लोग दूर जाकर वोट देने नहीं जाते थे। यदाकदा कुछ लोग चोरी छिपे वोट डालते थे।
सुबह सात बजे से वोटिंग जारी
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गए है। मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से टाइट है। प्रदेश में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। NDA और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही देश भर में 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी है। वहीं उत्तर प्रदेश की नौ, पंजाब की चार, केरल और उत्तराखंड की एक-एक सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ की सीटों के लिए उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
झारखंड में इन दिग्गजों की किस्मत
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डॉ. अजय कुमार और मंगल कालिंदी जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।
वायनाड से प्रियंका गांधी मैदान पर
पहले चरण में केवल वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव है। वायनाड सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे से रिक्त हुई है जो 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड के साथ-साथ रायबरेली सीट से भी जीते थे। हालांकि, राहुल ने रायबरेली सीट को अपने पास रखा और वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया। अब यहां उपचुनाव में राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी मैदान में उतरी हैं। कांग्रेस महासचिव का सामना भाकपा के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास से है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक