BHOPAL. पुलिस में जाने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन मण्डल नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। एमपी पुलिस में नौकरी करने का बेहतर मौका है। ESB द्वारा बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कांस्टेबल के 7090 पदों के लिए भर्त्ती निकाली दी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 10 जुलाई 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन मण्डल की वेबसाइट https://www.esb.mp.gov.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......
पदों का नाम
नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 7090 वैकेंसी निकाली हैं। जिनमें कांस्टेबल जनरल ड्यूटी विशेष सशस्त्र बल के 2646 पद है। कॉस्टेबल जनरल ड्यूटी गैर विशेष सशस्त्र बल के 4444 और कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर के 321 पद है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 8वीं/ 10वीं/ 12वीं/ पास होना चाहिए।
आयुसीमा
कर्मचारी चयन मण्डल में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 36 साल होनी चाहिए। वही हम आपको बता दें कि EWS वर्गों को 3 वर्ष की, महिला उम्मीदवारों को 6 वर्ष की एवं एमपी के एससी, एसटी ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को भी 3 वर्ष की छूट है।
आवेदन फीस
एमपी में रहने वाले एससी/ एसटी/ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 250 रूपए आवेदन फीस देना होगा वही अनारक्षित वर्ग को 500 रूपए आवेदन फीस देना होगा।
सैलरी
कैंडिडैट को हर महिने 19 हजार 500 रूपए से 62 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, तकनीकी परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सा परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा |