लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) के परिणामों की घोषणा के बाद कई उम्मीदवार चर्चा में हैं। इन नतीजों की खास बात ये रही कि देशभर से 4 महिला युवा सांसद इकरा हसन, संजना जाटव, शांभवी चौधरी और प्रिया सरोज चुने गए हैं। आइए नजर डालते हैं कौन ये सांसद...
1. इकरा हसन, सांसद
इकरा हसन ने नई दिल्ली के क्वीन मैरी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन से उन्होंने इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। इसके अलावा लंदन की SOAS University से उन्होंने लॉ की पढ़ाई भी की है। इकरा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैराना से नामांकन भरा था। चुनावी हलफनामे में उन्होंने खुद की पहचान एक किसान के तौर पर बताई थी। इकरा का कहना है कि उनके पिता की मौत के बाद राजनीति में बदलाव बुआ और साम्प्रदायिक मुद्दे सबसे बड़े बन गए।
बता दें कि साल 2019 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप चौधरी ने इकरा हसन की मां तबस्सुम को चुनाव में हरा दिया था। इससे पहले प्रदीप 2012 के गंगोह विधानसभा चुनाव में उनके भाई नाहिद हसन को भी मात दे चुके हैं, लेकिन अब कैराना लोकसभा सीट से इकरा ने प्रदीप चौधरी को बड़े अंतर से हरा दिया है और अपनी मां व भाई की हार का हिसाब-किताब भी पूरा कर लिया है।
2. प्रिया सरोज, सांसद
उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली प्रिया सरोज उन चार उम्मीदवारों में शामिल हैं । जिन्होंने सबसे कम उम्र में इस लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। प्रिया सरोज की उम्र सिर्फ 25 वर्ष 7 महीने है। उन्होंने मौजूदा बीजेपी सांसद भोलानाथ को 35 हजार 850 वोटों के अंतर से हराया है। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी तीन बार सांसद रह चुके हैं। वाराणसी के पिंडरा तहसील के करखियांव गांव की रहने वाली प्रिया सरोज पिछले 7 वर्षों से समाजवादी पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी भागीदारी निभाती रही हैं। एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुकीं प्रिया सरोज की स्कूली पढ़ाई दिल्ली के एयरफोर्स गोल्डन जुबिली इंस्टीट्यूट से हुई है।
3. संजना जाटव, सांसद
राजस्थान की नई सांसद संजना जाटव काफी चर्चा में हैं। संजना ने मात्र 26 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है। वह भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की प्रतिनिधि के रूप में चुनी गई हैं। पुलिस कॉन्स्टेबल की पत्नी संजना का सपना सिर्फ एक सरकारी नौकरी पाने का था, लेकिन अचानक वह सांसद कैसे बनीं और उन्होंने राजस्थान के सबसे युवा सांसद रहे सचिन पायलट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। संजना जाटव ने भरतपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के रामस्वरूप कोली को 53 हजार से ज्यादा मतों से हराया है। भरतपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है और 2014 से भाजपा की ही सीट रही है।
4. शांभवी चौधरी, सांसद
बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले शांभवी चौधरी भारत की सबसे कम उम्र की सांसद बन गई हैं। उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट के मंत्री के बेटे और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सनी हजारी को 1लाख 87 हजार 251 वोटों से हराया। शांभवी अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की नेता हैं। शांभवी चौधरी की उम्र महज 25 साल है। वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की नेता हैं। शांभवी चौधरी के पिता अशोक चौधरी जेडीयू नेता हैं। वह नीतीश कुमार की कैबिनेट में सबसे प्रभावशाली मंत्रियों में से एक हैं। उनके पिता कांग्रेस से जेडीयू में आए थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक