न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 25 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 147 रन के लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय टीम नाकाम रही। 147 रन के टारगेट के आगे भारत के सूरमा सिर्फ 121 रन पर ढेर हो गए। आपको बता दें कि यह पहला मौका है, जब भारत ने अपने घर पर खेलते हुए 3 मैचों की सीरीज के सभी मैच गंवाए हैं।
कश्मीर में पिछले 36 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हुए। इनमें 4 जवान घायल हो गए और 3 आतंकी मारे गए। श्रीनगर के खान्यार में एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया है। इसमें एक आतंकी मारा गया। यहां गोलीबारी में 2 CRPF के जवान और 2 पुलिसकर्मी घायल हुए। उधर, बांदीपोरा में एनकाउंटर जारी है। वहीं अनंतनाग में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। शांगुस लार्नू के जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह एनकाउंटर शुरू हुआ था। यहां 3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी थी। एक आतंकी अब भी छिपकर फायरिंग कर रहा है।
बडगाम जिले के मगम में आतंकियों ने किया था हमला
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के मगम इलाके में गैर-कश्मीरी मजदूरों को गोली मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों पर गोलीबारी की है। घटना के बाद त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
घायल हुए लोग कौन हैं ?
उत्तर प्रदेश के साहनपुर के रहने वाले उस्मान मलिक पुत्र (20) एम जूल्फान मलिक और सुफिया (25) पुत्र एम ईनाम इलियास को गोली लगी है। उस्मान को दाहिने हांथ में चोट आई है और सुफियान के दाहिने पैर में चोट लगी है। दोनों जल शक्ति विभाग में डेली वेजेज के रूप में काम कर रहे थे। दोनों मजदूरों को बंदूक के शॉट लगने से घाव हो गया है, लेकिन उनकी स्थिति को स्थिर बताया जा रहा है।
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
मुंबई टेस्ट का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा। पहले दिन 14 विकेट में से 11 स्पिनर्स ने ही लिए। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। वहीं, दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 86 रन बनाने में ही 4 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड के लिए दो विकेट स्पिनर एजाज पटेल ने लिए। पहली पारी में भारत अभी न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है।
6 रन बनाने में भारत ने 3 विकेट गंवाए
एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 78 रन पर एक विकेट था। यहां से छह रन बनाने में टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए। पहले एजाज पटेल ने लगातार दो गेंद पर यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को आउट किया। फिर विराट कोहली रन आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल 30, रोहित शर्मा 18, विराट कोहली 4 और मोहम्मद सिराज शून्य पर आउट हुए। एजाज पटेल को 2 और मैट हेनरी को 1 विकेट मिला। कोहली रन आउट हुए। शुभमन गिल और ऋषभ पंत नाबाद लौटे।
इंदौर में पटाखें फोड़ने को लेकर विवाद
इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में बच्चों के पटाखें फोड़ने को लेकर दो पक्षों के जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर पत्थर से हमला कर दिया। पथराव के बाद मौके पर ही दोनों पक्षों के लोगों ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद कुछ लोगों ने घरों में भी पथराव कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिसबल पहुंच गया है। मौके फर फिलहाल डीसीपी, सीएसपी, टीआई पुलिस बल, दंगा निरोधक वाहन मौजूद है। खबर है कि पत्थरबाजी की घटना के दौरान मस्जिद पर भी पथराव किया गया है। जिसके बाद से लगातार हंगामा जारी है।
भारी पुलिस फोर्स तैनात
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि पत्थर बाजी के चलते एक व्यक्ति घायल है जो अस्पताल में भर्ती है। जबकि चार से पांच लोगों को हल्की-फुल्की छोटी लगी है। एक गाड़ी पर आगभी लगा दी गई है।
न्यूजीलैंड की पारी 235 पर सिमटी
मुंबई के वानखेड़े टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड की ओर विल यंग ने जहां 71 रन बनाए वहीं डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट झटके।
सीएम योगी ने की हनुमान जी पूजा
अयोध्या में दीपोत्सव की अगली सुबह सीएम योगी ने पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई। यहां विधिपूवर्क दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री श्रीरामजन्मभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान रामलला के भी दर्शन पूजन किए। भव्य दीपोत्सव के अगले दिन गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दरबार में हाजिरी लगाई। यहां विधिपूवर्क दर्शन-पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री श्रीरामजन्मभूमि पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान रामलला के भी दर्शन पूजन किये और जनमानस के सुखी व स्वस्थ होने की प्रार्थना की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के अभिराम दास वार्ड स्थित मीरापुर बुलंदी दलित बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने दलित महिलाओं को दीपावली पर उपहारस्वरूप मिठाई व वस्त्र वितरित किए। साथ ही छोटे बच्चों को चॉकलेट भी दिया। सीएम के हाथों चॉकलेट पाकर बच्चे भी चहकते दिखे।
दीयों से जगमग जा रहा अयोध्या
प्रभु श्रीराम का धाम अयोध्या दीयों से जगमग कर रहा है। सुंदरता नयनाभिराम हैं। कहीं लेजर लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं तो कहीं मनमोहक रंगोलियां। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ये पहला दीपोत्सव है, ऐसे में यूपी सरकार का लक्ष्य सरयू नदी के तट पर 25 लाख दीये जलाकर नया रिकॉर्ड स्थापित करना है।
सीएम योगी पहुंचे अयोध्या
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिवाली के एक दिन पहले यानी बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पर उन्होंने दीपोत्सव समारोह से पहले श्रीराम, सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया। नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद राम नगरी में पहली बार दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्रीराम के सीता और लक्ष्मण हनुमान और अन्य लोगों के साथ 'पुष्पक विमान' ( हेलीकॉप्टर ) से अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया।
हादसे में 12 लोगों की मौके पर मौत
राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में प्राइवेट बस के पुलिया से टकराने से हादसा हो गया। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 35 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया। यहां से 7 की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया है। ये दुर्घटना लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को दोपहर 2 बजे के करीब हुई। बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। हादसा सालासर से 68 किमी दूर हुआ।
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू कश्मीर के अखनूर जिले में सुरक्षाबलों (security forces ) को बड़ी सफलता मिली है। भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सुबह एलओसी (LOC ) यानी लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भट्टल इलाके में इन आतंकवादियों ने सुरक्षाबल की एबुलेंस पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। ये आतंकी सेना की एबुलेंस पर फायरिंग करने के बाद जंगल की ओर भाग गए थे। इसके बाद सेना ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इन तीनों आतंकियों को सेना ने मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले भी कुछ आतंकियों ने बारामूला में आर्मी की गाड़ियों पर आतंकी हमला किया था, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे।
आतंकियों ने बच्चों पर तान दी पिस्तौल
आतंकवादियों ने बच्चों से मोबाइल फोन देने की मांग कर रहे थे। बच्चों ने उनके पास मोबाइल फोन ना होने की बात जब आतंकियों को बताई तो वे गुस्सा हो गए और बच्चों से मारपीट कर उनकी तलाशी लेने लगे। बच्चों के अनुसार, एक आतंकी ने उस पर अपनी पिस्तौल भी तान दी थी, लेकिन बाद में अचानक ने आतंकियों ने उन्हें मंदिर से भाग जाने को कहा।
आतंकियों ने एंबुलेंस पर की फायरिंग
इस घटना के कुछ देर बाद सेना की एक एंबुलेंस मंदिर के आगे से गुजरी तो आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी। एंबुलेंस में उस समय एक चालक और अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था। यह एंबुलेंस केरी के सैन्य शिविर की ओर जा रही थी। एंबुलेंस में सवार लोगों ने किसी तरह से नीचे झुक कर अपनी जान बचाई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
-
Oct 31, 2024 13:51 ISTकानपुर में दिवाली पर विस्फोट, 2 की मौत
कानपुर में दिवाली एक घर में बारुद में विस्फोट हो गया। हादसे में परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग गंभीर हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि बॉडी चीथड़े उड़कर 50 फीट दूर गिरे। पूरा मकान ढह गया। बगल के 6 मकानों में दरारें आ गईं। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। बताया कि मरने वाले की संख्या बढ़ सकती है।