mp weather : ग्वालियर चंबल संभाग में ऑरेंज अलर्ट , पश्चिम बंगाल में OBC सर्टिफिकेट रद्द

पुणे हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द होने , पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी करीब 5 लाख OBC सर्टिफिकेट रद्द करने के हाईकोर्ट के फैसले सहित बुधवार की प्रमुख खबरें...

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
mp weather orange alert OBC certificate canceled  द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ की जाएगी, चुनाव आयोग की ओर से बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी कर सेना-संविधान,  धर्म-संप्रदाय पर न बोलने की चेतावनी दिए जाने सहित बुधवार की प्रमुख खबरें...

बांग्लादेशी सांसद का शव मिला

आठ दिन से लापता बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार कोलकाता में मृत मिले हैं। वह इलाज के लिए भारत आए थे

OBC सर्टिफिकेट रद्द
पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी 5 लाख OBC सर्टिफिकेट को हाईकोर्ट ने गैरकानूनी बताया है।  

मालीवाल केस में केजरीवाल का बयान

स्वाति मालीवाल मारपीट केस ( Swati Maliwal assault case ) पर पहली बार बोलते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घटना मेरे सामने नहीं हुई।

नाबालिग की जमानत निरस्त
पुणे हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द करते हुए 5 जून तक बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। 

खड़गे, नड्डा को नोटिस
चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे को नोटिस जारी कर कहा है कि सेना-संविधान,  धर्म-संप्रदाय पर न बोलें।

ऑरेंज अलर्ट जारी

mp weather : मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में सीवियर हीट वेव चलने तथा ग्वालियर चंबल संभाग में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया ( orange alert ) है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है।

सीएम अरविंद केजरीवाल MP weather Swati Maliwal Assault Case Orange Alert स्वाति मालीवाल मारपीट केस सीवियर हीट वेव