mp weather report : गर्मी से पांच की मौत , स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान

डीहाइड्रेशन की वजह से अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट शाहरुख खान को डिस्चार्ज करने , ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की मौत होने सहित गुरुवार की प्रमुख खबरें...

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
mp weather report AAP MP Swati Maliwal द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

डीहाइड्रेशन की वजह से अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में एडमिट शाहरुख खान को डिस्चार्ज करने , ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की मौत होने सहित गुरुवार की प्रमुख खबरें...

सात नक्सलियों को मार गिराया

Chhattisgarh में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे सर्च अभियान में 7 नक्सली ढेर हो गए हैं।

स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान

AAP सांसद स्वाति मालीवाल ( AAP MP Swati Maliwal ) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जब उनके साथ बिभव ने मारपीट की थी उस समय सीएम अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) भी अपने आवास में मौजूद थे।

बॉयलर फटने से 8 की मौत

ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की मौत हो गई तथा 50 मजदूर घायल हो गए। धमाके 3 किमी दूर तक सुनाई दिए, आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा।

गर्मी से पांच की मौत

राजस्थान में 48.8 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया है, जिसमी वहज से पांच लोगों की मौत हो गई है। एमपी में भी गर्मी का दौर जारी ( mp weather report ) है।

शाहरुख खान डिस्चार्ज

शाहरुख खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्हें IPL मैच के दौरान डीहाइड्रेशन की वजह से अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में थे एडमिट कराया गया था। 

रईसी का अंतिम संस्कार

ईरान के राष्ट्रपति रईसी का अंतिम संस्कार मशहद शहर में किया गया, जिसमें 30 लाख लोगों सहित 68 देशों के नेता मौजूद रहे।

 

सीएम अरविंद केजरीवाल CM Arvind Kejriwal शाहरुख खान डिस्चार्ज AAP MP Swati Maliwal स्वाति मालीवाल MP weather report