भीषण गर्मी से राहत, MP समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, अगले 4 दिन बदला रहेगा मौसम

देश के कई हिस्सों में मौसम ने बदला रुख, अगले कुछ दिन बारिश, ओले और तेज़ आंधी से गर्मी से राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हिमाचल और दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की।

author-image
Rohit Sahu
New Update
weather rain alert
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश के उत्तरी भागों में भी मौसम ने करवट ली है। दिल्ली (Delhi Weather) में 12 और 13 अप्रैल को गरज के साथ बिजली गिरने और बारिश की भविष्यवाणी की गई है। बारिश के चलते राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसी तरह, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अप्रैल की शुरुआत में तेज़ होती गर्मी पर अब विराम लगने वाला है। राजधानी भोपाल स्थित भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश, ओले और आंधी (Storm) की चेतावनी जारी की है। 

15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट

शुक्रवार शाम को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज आंधी चली, जिससे कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ। गुरुग्राम और गाजियाबाद में बड़े-बड़े पेड़ और पोल गिर गए, जिससे यातायात और आम जीवन प्रभावित हुआ।खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 से अधिक उड़ानें डायवर्ट की गईं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

एमपी के इन जिलों में हुई बारिश

शनिवार सुबह इंदौर में हल्की बारिश हुई, जबकि धार जिले के बदनावर क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक मूसलधार बारिश हुई। वहीं अगले 4 दिन के लिए ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभागों के 31 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। कई इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश (UP Weather) में 11 अप्रैल को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज़ बारिश दर्ज की गई। सुबह से ही गरज के साथ बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भारी गिरावट आई। मौसम विभाग ने 12 और 13 अप्रैल को पूर्वी यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और चंदौली जैसे जिलों में भी बारिश और ठंडी हवाओं की संभावना जताई है।

पहाड़ी राज्यों में भी बारिश और आंधी

देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 और 13 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 12 से 15 अप्रैल तक भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मैच से पहले मौसम ने दिया संकेत, SRH-PBKS की टक्कर में कौन पड़ेगा भारी?

यह भी पढ़ें: कई सिस्टम हुए एकसाथ एक्टिव, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Delhi weather गर्मी से राहत बारिश का अलर्ट मौसम आज का मौसम weather MP weather news mp weather alert MP weather