मप्र में कृषि विभाग में 1800 से ज्यादा पदों निकली भर्तियां ,जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
मप्र में कृषि विभाग में 1800 से ज्यादा पदों निकली भर्तियां ,जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

BHOPAL.मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड नौकरी निकालने की तैयारी कर रहा है। MPPEB के अंतर्गत नए पदों पर भर्तियां का विज्ञापन जारी किया गया है।  कृषि विभाग में 1852 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में madhya Pradesh के पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों ही आवेदन कर पाएंगे। एमपी में नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को नौकरी पाने का यह शानदार मौका है।



भर्ती डिटेल्स




  • लैब टेक्निशियन 


  • फील्ड एक्सटेंशन अधिकारी 

  • डायरेक्टर एग्रीकल्चर 

  • ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी 

  • सीनियर एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट ऑफिसर 

  • सीनियर ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी 



  • आवेदन कैसे करें



    एमपीपीईबी में आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती ग्रुप वन और टू के लिए हैं। डिटेल जानने के लिए भी इस वेबसाइट विजित कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 को स्टार्ट हो जाएगी।



    इन वैकेंसी के लिए भी कर सकते है अप्लाई



    फ्लिपकार्ट में घर बैठे कमाएं 20 से 30 हजार महीना, यहां जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया



    शैक्षणिक योग्यता



    इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है।



    आवेदन करने की फीस



    मध्य प्रदेश कृषि विभाग नौकरी में आवेदन शुल्क अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रूपए देना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रूपए देने होंगे।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 40 साल होना चाहिए।



    कितनी होगी सैलरी?



    सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 5 हजार रुपए  से 82 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी।



    चयन प्रक्रिया



    इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। चुने हुए कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2023 के दिन दो शिफ्टों में किया जाएगा।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं... 



    MPPSC ने खेल अधिकारी के पदों पर निकाली भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन


    Madhya Pradesh मध्य प्रदेश How to Apply Selection Process आवेदन कैसे करें चयन प्रक्रिया educational qualification शैक्षणिक योग्यता Jobs in Madhya Pradesh Staff Selection Board मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में नौकरी