एमपी में हाईस्कूल शिक्षकों के लिए 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
एमपी में हाईस्कूल शिक्षकों के लिए 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

BHOPAL.सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के खुशखबरी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। Madhya Pradesh Professional Examination Board भर्ती के लिए 8720 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जो उम्मीदवार  madhya Pradesh में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए  MPPEBC में आवेदन करने का शानदार मौका होगा। वैकेंसी मध्य प्रदेश के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट और ट्रायबल अफेयर्स डिपार्टमेंट के लिए निकली हैं।  अभी इन वैकेंसी के लिए केवल नोटिफिकेशन जारी हुआ है, आवेदन 18 मई में शुरू होंगे। वे कैंडिडेट्स जो एमपी हाई स्कूल टीचर पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों वे उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक साइट http://peb.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिक जानकारी के लिए MPPEB की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का विवरण जिन सब्जेक्ट के लिए होगी शिक्षकों की भर्ती 







  • हिंदी- 509



  • इंग्लिश- 1763


  • संस्कृत- 508


  • उर्दू- 42


  • गणित- 1382


  • बायोलॉजी- 755


  • फिजिक्स- 777


  • कैमिस्ट्री- 781


  • इतिहास- 304


  • पॉलिटिकल साइंस- 284


  • भूगोल- 149


  • इकोनॉमिक्स- 287


  • सोशियोलॉजी- 88


  • कॉमर्स- 514


  • कृषि अध्ययन- 569


  • गृह विज्ञान- 28






  • आवेदन कैसे करें





    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/  पर 6 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।





    ये खबरें भी पढ़ें





    इंडियन नेवी में 372 चार्जमेन पदों पर नियुक्तियां, इस तारीख से शुरू होगी प्रक्रिया





    शैक्षणिक योग्यता





    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में नौकरी के लिए आवेदक के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो साथ ही उसने बीएड भी किया हो। इसके अलावा कैंडिडेट्स का एचएसटीईटी परीक्षा पास करना भी जरूरी है।





    आवेदन करने की फीस





    सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन का प्रावधान अलग-अलग है। आवेदन शुल्क की बात करें तो इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रूपए आवेदन फीस देना होगा।  साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 250 रूपए देने होंगे।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। भर्ती के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए।





    कितनी होगी सैलरी?





    उम्मीदवार को सेलेक्ट होने पर हर महिने 36 हजार 200 रूपए सैलरी मिलेगी 





    चयन प्रक्रिया





    इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा।





    शिक्षकों  के अलावा भी  इन पदों  पर कर सकते हैं अप्लाई





    इसरो में 112 टेक्नीशियन समेत कई पदों पर सीधी भर्ती, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें आवेदन



    Selection Process How to Apply मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड Madhya Pradesh Professional Examination Board मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड में नौकरी चयन प्रक्रिया भर्ती के लिए 8720 पदों के लिए नोटिफिकेशन Notification for 8720 posts for recruitment आवेदन कैसे करें Jobs in Madhya Pradesh Staff Selection Board