BHOPAL.मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही सरकारी नौकरी निकलने की तैयारी कर रही है, जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में नौकरी के इच्छुक है वह तैयारी शुरु कर दें, Madhya Pradesh Professional Examination Board नौकरी करने का बेहतर मौका है, जो युवा सरकारी नौकरी करने की तैयारी कर रही हैं, उनके लिए खुशखबरी हैं, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-1 उप समूह-1 के अन्तर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदो की भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 और समूह-2 उप समूह-1 के अन्तर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं अन्य समकक्ष पदो की भर्ती निकाली है। अधिक जानकारी के लिए Madhya Pradesh Professional Examination Board की नॉटिफिकेशन देखें, जिन पदों पर भर्ती निकली है आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है, आइए जानते हैं...
इस तरीख से शुरू होगें आवेदन
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में समूह-1 उप समूह-1 और समूह-2 उप समूह-1 की संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 के लिए बोर्ड ने रूल बुक जारी कर दी गई है। इसके तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू होगी और ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- 1 मई है। एप्लीकेशन में करेक्शन 17 अप्रैल से 6 मई तक किया जा सकेगा।
क्या होगी आयु सीमा
किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड आयु सीमा 18 साल से 40 साल निर्धारित कि गई है, आयु सीमा में छूट के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते है
इतनी होगी आवेदन फीस
किसी भी सरकारी या प्राईवेट नौकरी के लिए आपको फॉर्म भरना पड़ता है जिसके लिए सभी को आवेदन फीस भरनी होती है, इसके लिए परीक्षा शुल्क 500 रूपए अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में नौकरी के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण एवं सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर देख सकते हैं।
परीक्षा तिथि
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की परीक्षा 15 जुलाई 2023 से 2 शिफ्ट में शुरू होगी।
इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...