MP में इस विभाग में असि. डायरेक्टर की भर्ती,IDBI में मैनेजर पदों पर नियुक्तियां,किस राज्य ने निकाली पुलिस में 21,391 पदों पर भर्ती

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
MP में इस विभाग में असि. डायरेक्टर की भर्ती,IDBI में मैनेजर पदों पर नियुक्तियां,किस राज्य ने निकाली पुलिस में 21,391 पदों पर भर्ती

BHOPAL.मध्य प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, जिन युवाओं को एमपी में नौकरी करना है वह तैयार हो जाए। एमपीपीएससी (mppsc) ने कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग में सहायक संचालकों के पदों के लिए अधिसुचना जारी कि है। मध्यप्रदेश में नौकरी करने का बेहतर मौका है। एमपीपीएससी (mppsc) के  अनुसार  सहायक संचालकों 12 पदों के लिए भर्त्ती निकाली दी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी  20 जून से शुरू होगी।  इन पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 19 जुलाई 2023 से पहले आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए  mppsc की वेबसाइट  https://www.mppsc.mp.gov.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का नाम







  • असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रामोद्योग (टेक्निकल)







शैक्षणिक योग्यता





आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।  एमपीपीएससी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं/ 12वीं/ ग्रेजुएट को पूरा करना होगा।





आयुसीमा





मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग  में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 43 साल होनी चाहिए।





आवेदन फीस





इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250 रूपए आवेदन फीस देना होगा।





सैलरी





एमपीपीएससी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, विभिन्न पदों के लिए वेतन 15 हजार 600 रूपए से 39 हजार 100 रूपए है।





चयन प्रक्रिया





मध्य प्रदेश कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु Written Exam, Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।







  • आप इन नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं...







1.IDBI में मैनेजर पदों पर नियुक्तियां





बैंक में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उम्मीदवारों के पास भारतीय औद्योगिक विकास बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है। आईडीबीआई ने 136 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार idbibank की आधिकारिक साइट https://www.idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 20 जून का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





पदों का विवरण







  • प्रबंधक



  • सहायक महाप्रबंधक


  • उप महाप्रबंधक






  • आवेदन फीस





    इस आवेदन करने के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रूपए आवेदन फीस देना होगा। वही अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 200 रूपए आवेदन फीस देना होगा।





    शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता  इंजीनियरिंग डिग्री/ बी.टेक/ एमसीए/ एमबीए / एम.एससी/ एम.टेक होनी चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    भारतीय औद्योगिक विकास बैंक में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 45 साल होनी चाहिए।





    सैलरी





    आईडीबीआई पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, विभिन्न पदों के लिए वेतन 48 हजार 170 रूपए से 89 हजार 900 रूपए है।





    2.बिहार पुलिस में कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती





    पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। बिहार में नौकरी करने का बेहतर मौका है। बिहार पुलिस द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कांस्टेबल के 21391 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी  20 जून से शुरू होगी।  इन पदों के लिए 20 जुलाई 2023 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बिहार पुलिस की वेबसाइट https://www.csbc.bih.nic.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





    पदों का विवरण





    पुलिस  कांस्टेबल





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 675 रुपए फीस देनी होगी, वही अन्य वर्ग के उम्मीदवार को 180 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।





    शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार के पास 10वीं/ 12वीं (इंटरमीडिएट) या उससे समतुल्य परीक्षा में पास होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    बिहार पुलिस में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 30 साल होनी चाहिए।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 21 हजार 700 रूपए से 69 हजार 100 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    3.गृह मंत्रालय में असिस्टेंट पदों पर भर्ती





    नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। गृह मंत्रालय नौकरी निकालने की तैयारी कर रहे है। गृह मंत्रालय में नौकरी करने का बेहतर मौका है। गृह मंत्रालय द्वारा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके अनुसार सहायक अनुभाग अधिकारी के 3 पदों के लिए भर्त्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।  इन पदों के लिए 30 जून 2023 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://www.mha.gov.in देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





    शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से डिग्री पूरी करनी चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    ministry of home affairs में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 56 साल होनी चाहिए।





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 49 हजार 900 रूपए से 1 लाख 42 हजार 400 रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    4. CEL में  इंजीनियर समेत अन्य पदों पर सीधी





    सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने इंजीनियर के विभिन्न पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसमें 21 पदों की भर्ती की जा रही है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 10 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की वेबसाइट https://www.celindia.co.in/ देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......





    पदों का विवरण







    • चीफ मैनेजर (माइक्रोवेव)



  • सीनियर मैनेजर (HR)/ मैनेजर (HR)


  • सिक्योरिटी ऑफिसर 


  • एकाउंट्स ऑफिसर


  • परचेस ऑफिसर


  • डिप्टी इंजीनियर (सिविल)


  • डिप्टी इंजीनियर (सिक्योरिटी सर्वेलन्स)


  • डिप्टी इंजीनियर (R&D)


  • डिप्टी इंजीनियर


  • कंपनी सेक्रेटरी


  • मैनेजमेंट ट्रेनी (HR)






  • शैक्षणिक योग्यता





    उम्मीदवार के पास B.E /B.Tech /MBA /PGP /PGDM डिग्री होना चाहिए।





    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं





    CEL में आवेदन करने के लिए  उम्मीदवार की आयु सीमा 21 साल से 46 साल होनी चाहिए।





    आवेदन फीस





    इस भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी है।





    सैलरी





    कैंडिडैट को हर महिने 40 हजार से 2 लाख 20 हजार रूपए हर महिने दिए जाएंगे।





    चयन प्रणाली





    चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा / वॉक-इन-इंटरव्यू, मेरिट लिस्ट, अंतिम चयन के अनुसार होगा।





    Indian Navy में भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...









    Better job opportunity in Madhya Pradesh Recruitment in IDBI Bihar Police Recruitment Recruitment in CEL मध्यप्रदेश में नौकरी करने का बेहतर मौका आईडीबीआई में भर्ती बिहार पुलिस भर्ती सीईएल में भी भर्ती