New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
मथुरा के गोवर्धन में हर साल मुड़िया मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार यह मेला 17 से 22 जुलाई तक लगेगा। गोवर्धन में आज से आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ेगा। यहां देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु परिक्रमा लगाने आते हैं।
मुड़िया पूर्णिमा मेले को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं मेले के दौरान आज यानी 16 जुलाई से 23 जुलाई तक रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। कई ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है। इसके अलवा रोडवेज 1100 बसें संचालित करेगा।
रेलवे ने ट्रेनों को मथुरा जंक्शन स्टेशन तक बढ़ा दिया है। मथुरा जंक्शन और गोवर्धन स्टेशन पर रेलवे ने टिकट खिड़की बढ़ाने के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों की तैनाती कर दी है।
ये स्पेशल ट्रेंने चलाईं
- गाड़ी संख्या 11901/11902 आगरा छावनी- वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी- आगरा छावनी को मथुरा जं. स्टेशन तक बढ़ा दिया है।
गाड़ी संख्या-11901 आगरा छावनी से मथुरा जं. दिनांक-17 जुलाई 2024,18 जुलाई 2024, 21 जुलाई 2024 (3 दिन)
गाड़ी संख्या-11902 मथुरा जं. से आगरा छावनी दिनांक-18 जुलाई,19 जुलाई, 22 जुलाई (3 दिन) - गाड़ी संख्या 14212/14211 नई दिल्ली- आगरा छावनी- नई दिल्ली इंटर सिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर स्टेशन तक विस्तार किया गया है। ( इसे 8 दिन के लिए विस्तार किया गया है )
गाड़ी संख्या-14212 नई दिल्ली- ग्वालियर दिनांक-16 जुलाई से 23 जुलाई (8 दिन)
गाड़ी संख्या-14211 ग्वालियर से नई दिल्ली दिनांक- 17 जुलाई से 24 जुलाई (8 दिन) - आगरा छावनी- मथुरा- आगरा छावनी मेला विशेष गाड़ी का संचालन दिनांक- 16 जुलाई से 23 जुलाई (8 दिन) तक किया जाएगा।
04163 इटावा- आगरा छावनी मेमो को मथुरा जं. तक विस्तार किया जाएगा |
11808 आगरा छावनी- वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी मेमो को मथुरा जं. स्टेशन से संचालित किया जाएगा। - आगरा छावनी- मथुरा जं.- आगरा छावनी मेला विशेष गाड़ी का संचालन दिनांक- 16 जुलाई से 23 जुलाई (8 दिन) तक किया जाएगा।
11807 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी - आगरा छावनी मेमो को मथुरा जं. तक विस्तार किया जाएगा।
01909 आगरा छावनी- मैनपुरी मेमो को मथुरा जं. स्टेशन से संचालित किया जाएगा। - आगरा छावनी- मथुरा जं.- आगरा छावनी मेला विशेष गाड़ी का संचालन दिनांक- 16 जुलाई से 23 जुलाई (8 दिन) तक किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01910 मैनपुर - आगरा छावनी मेमो को मथुरा जं. तक विस्तार किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04164 आगरा छावनी- इटावा मेमो को मथुरा जं. स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
मेला विशेष गाड़ी
- गाड़ी संख्या -01971/01971 मथुरा जं.- आगरा छावनी- मथुरा जं. मेला विशेष गाड़ी
गाड़ी संख्या- 01971 मथुरा जं. से- 16,19,20 और 22 जुलाई ( 4 दिन )
गाड़ी संख्या- 01972 आगरा छावनी से- 17 ,20 ,21 और 23 जुलाई ( 4 दिन ) - गाड़ी संख्या 05314/05313 मथुरा जं.- कासगंज-मथुरा जं. मेला विशेष गाड़ी
गाड़ी संख्या 05314, मथुरा जं. से दिनांक 16 से 23 जुलाई (8 दिन)
गाड़ी संख्या 05313, कासगंज से दिनांक 16 से 23 जुलाई (8 दिन)
thesootr links