KOLKATA. पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता मुकुल रॉय के बीजेपी में फिर से शामिल होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में खूब हड़कंप मचा रही हैं। इस बीच ममता के नेता का बयान सामने आया है। मुकुल रॉय ने कहा है कि वह बीजेपी में थे और हैं, फिर से पार्टी ज्वॉइन करने जैसा कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे।
"I am not a part of TMC, have already resigned from party," says TMC MLA Mukul Roy
Read @ANI Story | https://t.co/8CJi7ycqf8#mukulroy #TMC #bjp pic.twitter.com/McaFOSXrdl
— ANI Digital (@ani_digital) April 19, 2023
तृणमूल कांग्रेस को माना जा रहा झटका
मुकुल रॉय के इस फैसले को तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। मुकुल ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से दिल्ली आया हूं और फिलहाल दिल्ली में ही हूं। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करुंगा।
ये खबर भी पढ़ें...
परिवार ने किया था लापता होने का दावा
टीएमसी नेता मुकुल रॉय कुछ निजी काम के लिए नई दिल्ली पहुंचे। हालांकि, उनके परिवार ने शुरू में दावा किया कि वह लापता हैं। मुकुल के बेटे सुभ्रांशु ने यह तक कहा था कि उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
बेटे शुभ्रांशु को दी बीजेपी में शामिल होने की सलाह
रॉय ने कहा कि मैं 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि मैं तृणमूल कांग्रेस के साथ कभी संबंध नहीं रखूंगा। उन्होंने अपने बेटे शुभ्रांशु को भी सलाह देते हुए कहा कि शुभ्रांशु को भी भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए सबसे उपयुक्त होगा।
मुकुल कभी बीजेपी तो कभी टीएमसी में हुए शामिल
पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय टीएमसी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए थे। उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन वह नतीजों की घोषणा के करीब एक माह बाद टीएमसी में लौट आए थे। टीएमसी में लौटने के बाद से ही वह जनता की नजरों से दूर रहे हैं। उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था।