Mumbai : महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके हार्ट ब्लॉकेज की जांच की जा रही थी। जांच के बाद उनकी एंजियोग्राफी सर्जरी की गई। मौजूदा वक्त में वो हॉस्पिटल में भर्ती हैं। डॉक्टर्स की टीम उनका देखभाल कर रही है।
दो बार पहले हो चुकी है एंजियोग्राफी
इससे पहले 16 जुलाई 2012 को भी Uddhav Thackeray की एंजियोप्लास्टी हुई थी। सीने में दर्द के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी और तीनों धमनियों में ब्लॉकेज को हटाया गया था। 2012 में एंजियोप्लास्टी कराने के बाद उन्हें एक बार फिर दिल में दर्द की शिकायत हुई, जिसके चलते 2016 में लीलावती अस्पताल में उनकी एंजियोग्राफी हुई थी।
रैली के दौरान तबीयत हुई खराब
Uddhav Thackeray 12 अक्टूबर को दशहरा मैदान रैली में शमिल हुए थे। इसके बाद से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
चुनाव की तैयारी हुई तेज
महाराष्ट्र में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं। नवंबर में महाराष्ट्र में चुनाव होंगे। इसके चलते सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे, शरद पवार की एनसीपी, कांग्रेस समेत कई पार्टियां गठबंधन कर चुनाव लड़ रही हैं। इस गठबंधन का नाम महा अघाड़ी है। महा अघाड़ी गठबंधन इस समय सीएम चेहरे को लेकर मंथन कर रहा है। इसके साथ ही पार्टी में सीट शेयरिंग पर भी विचार किया जा रहा है।
मंथन सीएम फेस को लेकर
शिवसेना प्रमुख Uddhav Thackeray ने रविवार 13 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम चेहरे को लेकर बात की थी। जब Uddhav Thackeray से गठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, पहले महायुति को अपना सीएम चेहरा घोषित करने दीजिए, उसके बाद ही हम अपने सीएम चेहरे का नाम आपके सामने पेश करेंगे। साथ ही जब यही सवाल शरद पवार से पूछा गया तो उन्होंने भी उद्धव ठाकरे के इसी बयान को दोहराया।
उद्धव ठाकरे के बारे में
शिवसेना प्रमुख Uddhav Thackeray और महाराष्ट्र के 19 वें मुख्यमंत्री थे। शिवसेना महाराष्ट्र में एक लोकप्रिय राजनीतिक पार्टी है। उद्धव पूर्व नेता और शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पुत्र है। उद्धव ठाकरे का जन्म, 27जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक