रिलायंस और डिज्नी एक हुए, इनके पास 2 OTT प्लेटफॉर्म, 75 करोड़ दर्शक

रिलायंस एंटरटेनमेंट और डिज्नी अब एक हो गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम-18 और डिज्नी इंडिया के बीच मर्जर हुआ है। इस मर्जर के बाद डिज्नी और रिलायंस देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बन गई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MUMBAI Merger announced between Disney India and Reliance Entertainment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MUMBAI. भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री आज नए युग में दाखिल हो गई। डिज्नी (Disney) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के साथ भारत अब दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शुमार हो गया है। गुरुवार (14 नवंबर) को डिज्नी इंडिया (Disney India) और रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) के बीच मर्जर की घोषणा हुई।

नीता अंबानी को कंपनी की कमान

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम-18 और डिज्नी इंडिया के बीच यह मर्जर हुआ है। कंपनी की कमान नीता अंबानी को सौंपी गई है। मर्जर के बाद संयुक्त कंपनी के पास 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म (डिज्नी+हॉटस्टार व जियो सिनेमा) और 120 चैनल होंगे, जो करीब 75 करोड़ दर्शकों तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, इस जॉइंट वेंचर के साथ भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक नए युग में प्रवेश कर रही है। हम इस मर्जर के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। यह मर्जर दर्शकों को व्यापक और समृद्ध मनोरंजन अनुभव प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है।

साढ़े 11 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट

इस जॉइंट वेंचर में रिलायंस ने 11 हजार 500 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है, जबकि पूरे मर्जर की कुल डील 70 हजार 352 करोड़ रुपए की है। मर्जर के बाद नई कंपनी में रिलायंस की हिस्सेदारी 63.16 फीसदी और डिज्नी की हिस्सेदारी 36.84 प्रतिशत होगी। इस समझौते को लेकर दोनों कंपनियों के बीच पिछले एक साल से बातचीत चल रही थी।

नीता कंपनी नई कंपनी की चेयरमैन

नई कंपनी की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी, जो कंपनी को प्रभावी ढंग से नेतृत्व प्रदान करेंगी। उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन के रूप में काम करेंगे। इसके अलावा इस जॉइंट वेंचर को तीन सीईओ लीड करेंगे, इनमें केविन वाज (एंटरटेनमेंट ऑर्गनाइजेशन प्रमुख), किरण मणि (डिजिटल ऑर्गनाइजेशन प्रमुख) और संजोग गुप्ता (स्पोर्ट ऑर्गनाइजेशन प्रमुख) होंगे।

दर्शकों को मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

1. जॉइंट वेंचर के पास डिज्नी के 30 हजार से अधिक कंटेंट एसेट्स का लाइसेंस होगा, जो भारत में डिज्नी की फिल्मों और प्रोडक्शन के वितरण के एक्सक्लूसिव अधिकार भी देगा। इससे भारतीय दर्शकों को डिज्नी के इंटरनेशनल और घरेलू कंटेंट का अनुभव मिलेगा।

2. वायकॉम18 के पास BCCI के क्रिकेट मैचों के टीवी अधिकार हैं, जबकि डिज्नी स्टार के पास 2027 तक आईपीएल ब्रॉडकास्ट के टीवी अधिकार हैं। वहीं रिलायंस के ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आईपीएल दिखाने के डिजिटल अधिकार हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रिलायंस और डिज्नी हुए एक डिज्नी रिलायंस एंटरटेनमेंट Disney India मुकेश अंबानी मुकेश और नीता अंबानी Mumbai News उद्योगपति मुकेश अंबानी मुंबई न्यूज reliance एंटरटेनमेंट न्यूज नीता अंबानी