लखनऊ में मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर हैं, डॉक्टर बोले- अगले 72 घंटे अहम, बेटी ने फैंस से दुआ करने के लिए कहा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
लखनऊ में मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर हैं, डॉक्टर बोले- अगले 72 घंटे अहम, बेटी ने फैंस से दुआ करने के लिए कहा

LUCKNOW. मशहूर शायर मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उनके इलाज को लेकर डॉक्टर्स की टीम मौजूद है। डॉक्टरों का कहना है कि राणा के लिए अगले 72 घंटे बहुत अहम हैं। 



बेटी ने तबीयत की जानकारी शेयर की



मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने खुद अपने पिता की तबीयत की जानकारी दी है। सुमैया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए बताया है कि उनके पिता की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उनकी तबीयत जब और बिगड़ी तो परिवारवालों ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर रखे हुए है। सुमैया ने लोगों से पिता के लिए दुआएं करने की अपील की है। 



पिछले कई दिनों से तबीयत खराब थी



मुनव्वर राणा की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। पिछले दिनों उन्होंने पेट दर्द की भी शिकायत की थी, उन्हें किडनी की समस्या थी, जिसकी वजह से उनका डायलिसिस होता था। इस बार डायलिसिस के दौरान उनके पेट में दर्द हुआ। सुमैया ने कहा कि डॉक्टर लगातार उनके इन्फेक्शन को कम करने कोशिश कर रहे हैं। उनका इलाज चल रहा है और वो डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में हैं।  



मुनव्वर राणा देश के जाने-माने शायर हैं। उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कर और माटी रतन सम्मान से नवाजा जा चुका है। पिछले काफी समय से वो सत्ता विरोध बयानबाजियों को लेकर भी सुर्खियों में रहे। मुनव्वर राणा के प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। 


शायर मुनव्वर राणा कौन हैं मुनव्वर राणा वेंटिलेटर पर हैं मुनव्वर राणा मुनव्वर राणा की तबीयत बिगड़ी Shayar Munavvar Rana who is Munawwar Rana Munawwar Rana on ventilator Munawwar Rana health deteriorated
Advertisment