महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। माना जा रहा है कि बीजेपी के 132 विधायकों की संख्या के कारण मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा, लेकिन नाम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। देवेंद्र फडणवीस इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन अब केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल का नाम भी चर्चा में आ गया है।
क्या मुरलीधर मोहोल बन सकते हैं मुख्यमंत्री?
पुणे से सांसद और मोदी सरकार में सिविल एविएशन व सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल के नाम पर चर्चा तेज हो गई है। वह महाराष्ट्र के प्रभावी मराठा समुदाय से आते हैं और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि अगर देवेंद्र फडणवीस पार्टी में नई भूमिका निभाते हैं, तो मुरलीधर मोहोल मुख्यमंत्री पद के लिए विकल्प हो सकते हैं।
सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुआ मोहोल का नाम?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हुआ, जिसमें कहा गया था कि महाराष्ट्र में अप्रत्याशित घटनाक्रम हो सकता है। संदेश में मुरलीधर मोहोल को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया गया। यह भी कहा गया कि फडणवीस को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
मोहोल ने चर्चाओं को बताया निराधार
मुरलीधर मोहोल ने इन अटकलों का खंडन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री पद को लेकर उनके नाम की चर्चा पूरी तरह निराधार और मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा, भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा और जनता ने भारी जनादेश दिया। मोहोल ने स्पष्ट किया कि भाजपा में फैसले संसदीय बोर्ड के माध्यम से होते हैं, न कि सोशल मीडिया पर।
महायुति गठबंधन की शानदार जीत
महाराष्ट्र की 288 सीटों में महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर जीत हासिल की। बीजेपी ने 132, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57, और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। हालांकि, मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक