KANPUR. यूपी में एक अनोखा मामला सामने आया है। कानपुर के एक मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म अपना लिया है। आप सोच रहे होंगे कि इसमें अनोखा क्या है तो हम आपको बता दें कि एक चमत्कार से प्रभावित होकर इस मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म को स्वीकार किया है। दरअसल एक मुस्लिम युवक जिसका नाम जुनैद बताया जा रहा है को दिखाई नहीं देता था। एक दिन शोभन सरकार के आशीर्वाद से जुनैद की आंखे ठीक हो गई और परिवार का सनातन धर्म के प्रति रुझान बढ़ा, जिसके बाद परिवार ने इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। इसके बाद इस परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी देने वाले कोई और नहीं बल्कि जुनैद की पत्नी और उसके परिवार वाले ही हैं। जुनैद ने मां के साथ जाकर अपने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच कर रही है।
प्रसाद खाने से लौटी आंखों की रोशनी
बाबू पुरवा की रहने वाली रानी बेगम अपने बेटे जुनैद के साथ रहती हैं। उनके पति खुर्शीद की हो चुकी है। रानी बेगम का दावा है कि वह काफी दिनों तक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर रही हैं। रानी बेगम का कहना है कि मेरी बचपन से ही थोड़ी आस्था हिंदू धर्म में थी, बच्चा होने के बाद उसकी आंखों में समस्या थी। उसे आंखों से कम दिखाई देता था और उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी। रानी बेगम का दावा है कि इस दौरान किसी ने उन्हें शोभन सरकार बाबा का प्रसाद दिया। उन्होंने प्रसाद को अपने बेटे को खिला दिया। रानी बेगम का दावा है कि इसके बाद उनके बेटे जुनैद की आंखों की रोशनी वापस आ गई। रानी बेगम का कहना है कि इस घटना के बाद से उनकी और उनके बेटे की आस्था हिंदू धर्म में और ज्यादा बढ़ गई।
रहन-सहन हिंदू पर नाम मुस्लिम
जुनैद की मां रानी बेगम का कहना है कि बेटा गणेश जी की मूर्ती हमेशा अपने साथ रखता है। इसलिए उसकी पत्नी उससे काफी नाराज रहती है और उसके ससुराल वाले उसे धमकी देते हैं। रानी बेगम के मुताबिक, ससुराल वाले उससे कहते हैं कि तुम हिंदू धर्म में आस्था छोड़ दो नहीं तो तुम्हारा कत्ल तक कर देंगे। रानी बेगम और जुनैद का रहन-सहन पूरी तरह से हिंदू हो चुका है। मगर इनके नाम अभी भी मुस्लिम ही हैं। घर में हिंदू धर्म के हिसाब से पूजा-पाठ की जाती है। इस पूरे मामले पर बाबू पुरवा थाने के पुलिस अधिकारी का कहना है कि रानी बेगम की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है।