मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस तमिलनाडु के कवरपेट्टई स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। रेलवे पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार हादसे में बागमती सुपरफास्ट, जो मैसूर से दरभंगा आ रही थी। पेरंबुर से खुलने के 10 मिनट बाद डिरेल हो गई। पीछे का 3 कोच पूरी तरह क्षतिग्रस्त है और कोच भी डिरेल हुआ है।
इन नबरों पर संपर्क करें
यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। लोग 04425354151, 04424354995 पर कॉल कर घटना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
8 कोच नीचे उतरे
मालगाड़ी से टकराने के बाद मौके पर आग लग गई। हादसे के बाद बागमती एक्सप्रेस के आठ कोच नीचे उतर गए। हादसे में अभी तक किसी की जान नहीं गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। तिरुवल्लूर पुलिस ने एक बयान में कहा है कि मैसूर से दरभंगा होते हुए पेरम्बूर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले भी हुए हादसे
उत्तर प्रदेश के गोंडा-मनकापुर क्षेत्र में 18 जुलाई को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन के कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 30 जुलाई को झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल के पटरी से उतरने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए थे। पश्चिम बंगाल के रंगापानी रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन माल ढुलाई में भारी दिक्कत आई थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक