नगालैंड: उग्रवादी समझकर ग्रामीणों पर फायरिंग, 13 की मौत; लोगों ने गाड़ियां फूंकीं

author-image
एडिट
New Update
नगालैंड: उग्रवादी समझकर ग्रामीणों पर फायरिंग, 13 की मौत; लोगों ने गाड़ियां फूंकीं

कोहिमा. भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड (Nagaland) में 4 दिसंबर की शाम फायरिंग (Firing) हुई। कथित तौर पर सुरक्षाबलों (Security Forces) ने ग्रामीणों को उग्रवादी (Militants) समझकर उन पर गोलियां चला दीं, जिसमें 13 ग्रामीणों की मौत हो गई। ये सभी ग्रामीण म्यांमार से सटे ओटिंग इलाके (Mon District) के थे। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी।

शांति की अपील

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने लोगों से शांति की अपील की है। मामले की जांच के लिए उन्होंने SIT गठित की है। ट्वीट किया- मोन के ओटिंग में नागरिकों की हत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।

लोगों को इंसाफ मिलेगा- शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताया। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि नगालैंड के ओटिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हूं।  जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। राज्य सरकार की एक उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की जांच करेगी, ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय मिलना सुनिश्चित किया जा सके।

ये था मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मोन जिले के ओटिंग के तिरु गांव में हुई। हमले में मारे गए लोग एक पिकअप से वापस लौट रहे थे। घटना 4 दिसंबर को शाम 4 बजे के आसपास की है। जब काफी देर के बाद भी ये लोग घर वापस नहीं लौटे तो गांव के वॉलंटियर्स इन्हें खोजने के लिए निकले, तभी उन्हें इनकी डेड बॉडीज (Dead Bodies) मिली। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

mistaking firing Nagaland Security forces villagers आतंकी समझा The Sootr हिंसा भड़की ग्रामीणों पर गोली चलाई Violence सुरक्षाबलों की गलती नगालैंड Many killed militants