महाराष्ट्र में बस एक्सीडेंट के बाद लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, 38 जख्मी; यवतमाल से मुंबई जा रहे थे यात्री

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में बस एक्सीडेंट के बाद लगी आग, 11 लोग जिंदा जले, 38 जख्मी; यवतमाल से मुंबई जा रहे थे यात्री

DELHI. महाराष्ट्र के नासिक में आज यानी 8 अक्टूबर को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे के बाद बस आग का गोला बन गई। हादसे में बस में सवार 11 लोग जिंदा जल गए। इनके अलावा, 38 यात्री जख्मी हुए हैं। बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस और आयशर ट्रक के बीच टक्कर हुई, जिससे बस के डीजल टैंक में ब्लास्ट हुआ और उसके अगले हिस्से में आग लग गई। जानकारी के अनुसार बस में 45-50 लोग सवार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।



मुंबई जा रहा ट्रेलर बस से टकराया



हादसा उस वक्त हुआ जब धुले से मुंबई जा रहा ट्रेलर बस से टकरा गया। आठ से दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायलों को फायर ब्रिगेड ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रैवल कंपनी के मालिक गुड्डू ने बताया कि स्लीपर बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। तड़के नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर होटल मिर्च चौक पर हुए हादसे में एक निजी यात्री बस जलकर खाक हो गई। आग इतनी भीषण थी कि आठ से दस लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह 04:20 बजे हुआ। इसमें ट्रक का डीजल फट गया और इधर-उधर फैल गया, वहीं दूसरी ओर बस ने एक अन्य चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद बस में विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई।



घटना के कारणों का पता नहीं



जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण शवों को सिटी बस में रखना पड़ा। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस की टीम हादसे के कारणों का पता लगा रही है। हालांकि, अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस में कैसे आग लगी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।



PM और CM ने किया मुआवजे का ऐलान



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम ने कहा है कि नासिक में बस हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज कराने की बात भी कही है।

 


Road accident in Nashik bus burnt in Maharashtra collision between bus and Eicher truck नासिक में सड़क हादसा महाराष्ट्र में बस जली बस और आयशर ट्रक के बीच टक्कर