/sootr/media/media_files/tKe05X9oQDjlokVsxwQq.png)
जहां दुनिया में नेताओं की लोकप्रिता घट रही है वहीं नरेंद्र मोदी ऐसे इकलौते नेता हैं जिनकी रेटिंग हर हफ्ते बढ़ रही है। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से हुए एक सर्वे में सामने आया है कि पीएम मोदी को लोकप्रियता के मामले में 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है।
आज की तारीख में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी ही इकलौते ऐसे नेता हैं जो डेमोक्रेटिक वर्ल्ड में सबसे मजबूत प्रधानमंत्री भी हैं और सबसे अनुभवी नेता भी हैं।
एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM Narendra Modi, जियोर्जिया मेलोनी 9वीं रैंक पर।
— TheSootr (@TheSootr) June 14, 2024
.
.
.#PMModi#narendramodi#GiorgiaMeloni#ApprovalRatings#G7Summit#italy#ItalyG7Summit#latestnews#TheSootr | @narendramodi@GiorgiaMelonipic.twitter.com/dUVIJJGN9N
नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को फुल मार्क्स
नरेंद्र मोदी 240 सीटें लाकर भी नेशनल रैंकिंग में हिंदुस्तानियों के सबसे पसंदीदा लीडर हैं। दुनिया में नॉर्थ ज़ोन के 86%, ईस्ट जोन के 83% वेस्ट जोन के 75% लोगों ने मोदी की लीडरशिप को फुल मार्क्स दिए हैं। Morning Consult नरेंद्र मोदी एक बार फिर बन गए दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता | जार्जिया मैलोनी
ये भी पढ़ें...
नहीं करें चिंता, बजट में मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना का रखा है पूरा ध्यान
25 वर्ल्ड लीडर्स की इंटरनेशनल रैंकिंग में नरेंद्र मोदी इस वक्त भी टॉप पर हैं। नेशनल लेवल पर पिछले साल मोदी की अप्रूवल रेटिंग 60-67% के बीच रही।
फरवरी 2024 में मोदी 75% पर पहुंच गए। 100 में से 70 लोग बतौर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के काम को अप्रूव कर रहे हैं।
कौन नेता किस पायदान पर
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक