नरेंद्र मोदी एक बार फिर बन गए दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, दोस्त मेलोनी 6वीं रैंक पर

Morning Consult की ओर से हुए एक सर्वे में सामने आया है कि पीएम मोदी को लोकप्रियता के मामले में 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है।इसमें इटली की पीएम जार्जिया मैलोनी भी शामिल हैं।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
zsfaeswf
Listen to this article
00:00 / 00:00

जहां दुनिया में नेताओं की लोकप्रिता घट रही है वहीं नरेंद्र मोदी  ऐसे इकलौते नेता हैं जिनकी रेटिंग हर हफ्ते बढ़ रही है। मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से हुए एक सर्वे में सामने आया है कि पीएम मोदी को लोकप्रियता के मामले में 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है।

 आज की तारीख में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी ही इकलौते ऐसे नेता हैं जो डेमोक्रेटिक वर्ल्ड में सबसे मजबूत प्रधानमंत्री भी हैं और सबसे अनुभवी नेता भी हैं।

नरेंद्र मोदी की लीडरशिप को फुल मार्क्स

नरेंद्र मोदी 240 सीटें लाकर भी नेशनल रैंकिंग में हिंदुस्तानियों के सबसे पसंदीदा लीडर हैं। दुनिया में नॉर्थ ज़ोन के 86%, ईस्ट जोन के 83% वेस्ट जोन के 75% लोगों ने मोदी की लीडरशिप को फुल मार्क्स दिए हैं। Morning Consult नरेंद्र मोदी एक बार फिर बन गए दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता | जार्जिया मैलोनी

ये भी पढ़ें...

नहीं करें चिंता, बजट में मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना का रखा है पूरा ध्यान

25 वर्ल्ड लीडर्स की इंटरनेशनल रैंकिंग में नरेंद्र मोदी इस वक्त भी टॉप पर हैं। नेशनल लेवल पर पिछले साल मोदी की अप्रूवल रेटिंग 60-67% के बीच रही।

फरवरी 2024 में मोदी 75% पर पहुंच गए। 100 में से 70 लोग बतौर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के काम को अप्रूव कर रहे हैं। 

कौन नेता किस पायदान पर

अप्रूवल रेटिंग लिस्ट

thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Morning Consult नरेंद्र मोदी की लीडरशिप नरेंद्र मोदी जार्जिया मैलोनी नरेंद्र मोदी एक बार फिर बन गए दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता