नेशनल स्पेस क्विज : 1 लाख रुपए तक जीतें कैश प्राइज, करें अपने ज्ञान का टेस्ट

नेशनल स्पेस क्विज में हिस्सा लें, 1 लाख रुपए तक जीतें और टॉप 100 में आकर ISRO का दौरा करें। यह क्विज राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर आयोजित हो रही है।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
नेशनल स्पेस क्विज
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

National Quiz: केंद्र सरकार भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) के लिए एक रोमांचक नेशनल स्पेस क्विज (National Space Quiz) का आयोजन कर रही है। इसमें भाग लेकर आप 1 लाख रुपए तक का कैश प्राइज जीत सकते हैं। इस क्विज का उद्देश्य भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों (Space Achievements) से जुड़े आपके ज्ञान को परखना है। इसके अलावा 75 हजार और 50 हजार रुपए के कैश प्राइज भी दिए जा रहे हैं। खास बात ये है कि टॉप 100 विजेताओं को इसरो (ISRO) का दौरा करने का मौका मिलेगा।

नेशनल स्पेस क्विज के प्रमुख जानकारी

क्विज की शुरुआत: माईगव डॉटइन (MyGov.in) पर
क्विज का नाम: नेशनल स्पेस क्विज (National Space Quiz)
भागीदारी: भारतीय नागरिकों के लिए खुला, जिसमें छात्र, महिलाएं, प्रोफेशनल्स आदि भाग ले सकते हैं

पुरस्कार:

प्रथम पुरस्कार: 1 लाख रुपए (1 Lakh Rupees)
द्वितीय पुरस्कार: 75 हजार रुपए 
तृतीय पुरस्कार: 50 हजार रुपए 
अगले 100 विजेताओं को दो हजार रुपए 
वहीं 200 विजेताओं को एक हजार रुपए 

क्यों आयोजित हो रही है नेशनल स्पेस क्विज?

हर साल 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस ( National Space Day ) मनाया जाता है, जो भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों का सम्मान करता है। विशेषकर चंद्रयान-3 मिशन ( Chandrayaan-3 Mission ) की सफलता के उपलक्ष्य में सरकार ने यह क्विज आयोजित किया है, जिससे आम नागरिक भी भारत की अंतरिक्ष यात्रा का हिस्सा बन सकें और इस क्षेत्र के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।

क्विज के नियम और शर्तें

  • यह क्विज केवल भारतीय नागरिकों ( Indian Citizens ) के लिए है।
  • एक टाइम बेस्ड क्विज जिसमें 300 सेकंड में 10 सवालों का जवाब देना होगा।
  • निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • कंटेस्टेंट्स को माईगव (MyGov) प्रोफाइल अपडेट करना जरूरी है, ताकि अधूरे प्रोफाइल वाले विनर ना बन सकें।
  • प्रतिभागी अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए एक बार ही क्विज में भाग ले सकते हैं।
  • क्विज पूरा करने पर प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

National Space Day 23 August National Space Day नेशनल स्पेस क्विज National Space Quiz ISRO दौरा ISRO Tour कैश प्राइज जीतें राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस