पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इसमें वह अपनी पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज का अनुभव बता रहे हैं। वीडियो में उन्होंने दावा किया कि कार्बोहाइड्रेट्स और चीनी छोड़कर, हल्दी और नीम का सेवन करके उनकी पत्नी ने कैंसर जैसी बीमारी को हराया है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि सिद्धू के इन दावों के पीछे कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं। कैंसर का सही इलाज सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी है।
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज बिना वैज्ञानिक प्रमाण वाले घरेलू उपायों से संभव नहीं है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अन्य प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों के अनुसार कैंसर का इलाज केवल सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी जैसे प्रमाणित उपायों से संभव है।
ऐसे दावों पर भरोसा करने से सिर्फ इलाज में देरी
/sootr/media/media_files/2024/11/23/z074aICbVYSpvo2ZB7mv.jpeg)
कैंसर की बीमारी को लेकर कई शोध चल रहे हैं, इनमें हल्दी और नीम जैसे तत्वों के एंटी-कैंसर तत्वों की जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक कोई गुणवत्ता वाला प्रमाण मौजूद नहीं है, जो यह साबित करे कि ये पदार्थ कैंसर के इलाज में कारगर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे दावों पर भरोसा करके मरीज अपने इलाज में देरी कर सकते हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
कैंसर के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने एक नोटिस जारी करते हुए जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले भ्रामक दावों पर भरोसा ना करें। यदि कैंसर के कोई भी लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। सही समय पर इलाज से कैंसर का सफलतापूर्वक इलाज संभव है। सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे लोगों को गुमराह करते हैं। इसलिए किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें और कैंसर के इलाज में सर्टिफाइड मेडिकल प्रोसीजर को प्रायोरिटी दें।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें