CHANDIGARH. पूर्व क्रिकेटर व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को स्टेज 2 कैंसर का पता चला है। पंजाब की पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी इस बीमारी के पता चलने के बाद जानकारी को ट्वीट के जरिए साझा किया है। वहीं सिद्धू इन दिनों जेल की सजा काट रहे हैं और उनकी पत्नी इलाज करवाने के लिए डेराबस्सी के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचीं।
2/2 Waited for You, seeing you were denied justice again and again.Truth is so powerful but it takes your tests time and again. KALYUG.Sorry can’t wait for you because it’s stage 2 invasive cancer. Going under the knife today. No one is to be blamed because it’s GODS plan:PERFECT
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) March 22, 2023
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
नवजोत कौर सिद्धू कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गई हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। अपने ट्वीट में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को न मिलने वाले इंसाफ के बारे में भी लिखा। बता दें कि सिद्धू रोड रेज के मामले में एक साल की सजा काट रहे हैं और अभी पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें...
22 दिन से लापता अभिनेता शेखर सुमन के बहनोई, पुलिस खाली हाथ, सीबीआई को केस सौंपने की मांग की
सॉरी, आपका इंतजार नहीं कर सकती
नवजोत कौर ने पति सिद्धू के लिए लिखा, 'आपको बार-बार इंसाफ से वंचित होते देख आपका इंतजार किया'। सच्चाई इतनी ताकतवर होती है, लेकिन बार-बार आपकी परीक्षा लेती है। कलयुग। सॉरी, आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि यह स्टेज-2 का आक्रामक कैंसर है। किसी को दोष नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह भगवान की योजना है: परफेक्ट।
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी 1 साल की सजा
रोड रेज के 34 साल पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल की सजा सुनाई थी। 1988 में पंजाब में हुई रोड रेज की एक घटना में सिद्धू के मुक्के के प्रहार से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले सिद्धू को गैर-इरादतन हत्या से बरी कर दिया था और एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था, लेकिन इस मामले में रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी। सजा मिलने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने 20 मई को सरेंडर कर दिया था।