BJP नेता और पूर्व सांसद रही नवनीत राणा और उनके पति को पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल किया गया जिसमे उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। राणा के पीए ने पुष्टि करते हुए इसकी जानकारी साझा करी जिसमे उन्हीने बतया की दोनों को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए खार पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी।
पाकिस्तान से आए धमकी भरे कॉल में कहा गया है, 'हमारे पास तुम्हारी सारी जानकारी है। तुम हिंदू शेरनी हो। तुम बस कुछ दिनों की मेहमान हो। हम तुम्हें मार देंगे। न सिंदूर बचेगा और न ही इसे लगाने वाला।'
इस धमकी भरे कॉल ने राणा और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। उनके पति और विधायक रवि राणा को भी उनके मोबाइल फोन पर धमकी दी गई है। दोनों को अलग-अलग नंबरों से कॉल आए हैं। राणा को यह धमकी अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिली है, इसलिए मुंबई पुलिस को केंद्रीय अधिकारियों से मदद लेनी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें... India Pakistan Tension | मालवा एक्सप्रेस में टीसी पर आर्मी जवानों से रिश्वत मांगने का आरोप, सस्पेंड
नवनीत राणा को पिछले साल भी मिली थी धमकियां
नवनीत राणा को पाकिस्तान से धमकियां पहले भी मिली है। करीब दो दिन पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नवनीत राणा पाकिस्तान पर किये गए एक्शन को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होने बोला था, ‘वे (भारतीय सैनिक) घर में घुसे और आपको मार डाला, उन्होंने आपकी कब्र खोद दी। दिल्ली में देश की गद्दी पर तुम्हारा बाप मोदी हैं...क्या कहोगे छोटा पाकिस्तान, बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी। चुन चुन कर मार मारेंगे। मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद एवं बधाई देती हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखा दिया है कि घर में घुसकर लोगों को मारना क्या होता है।’
यह भी पढ़ें... India Counter Attack On Pakistan | भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, तीन दिन से जारी ड्रोन अटैक रुके !
भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर
पहलगाम आतंक हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। भारतीय सेना के जवानो ने आतंकियों के 9 ठिकानो को तबाह कर दिया जिससे पाकिस्तान बौखला उठा और उसने भी भारत सीमा पर ड्रोन मिसाइल से अटैक किया। हलाकि की इस हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। जवाबी कार्यवाई में भारत ने उनके कई एयरबेस उड़ा दिए।
यह भी पढ़ें... India Pakistan Tension | युद्ध संभावनाओं के बीच एमपी में बड़ी कार्रवाई...