NDA का बिहार में सीटों का बंटवारा , EC ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाया

इलेक्टोरल बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने sbi से कहा है कि कोई भी जानकारी न छिपाई जाए। किन लोगों के खाते से पैसा आया है और किन लोगों के खातों में गया है,  यह सब सार्वजनिक होना चाहिए। तेलंगाना की राज्यपाल के इस्तीफे सहित सोमवार की बड़ी खबरें...

author-image
Marut raj
New Update
द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. इलेक्टोरल बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने एसबीआई से कहा है कि इस संबंध में कोई भी जानकारी न छिपाई जाए। किन लोगों के खाते से पैसा आया है और किन लोगों के खातों में गया है,  यह सब सार्वजनिक होना चाहिए। लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच तेलंगाना की राज्यपाल के इस्तीफे सहित सोमवार की बड़ी खबरें.....

बिहार में सीटों का बंटवारा

बिहार में NDA यानी बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान को 5, जीतनराम मांझी को 1 तथा उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट मिली है।

EC ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाया

चुनाव आयोग ने गुजरात के पंकज जोशी, यूपी के संजय प्रसाद, बिहार के के. सैंथिल कुमार, झारखंड के अरवा राजकमल के अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव ( Home Secretary ) को हटा दिया है। 

SBI को CJI का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई से कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral bond) को लेकर कुछ भी न छुपाया जाए।

राज्यपाल ने दिया इस्तीफा

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने इस्तीफा दे दिया है। खबरें है कि सौंदरराजन बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। 

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट NDA गृह सचिव बिहार EC