/sootr/media/media_files/UUlsD3JDIuqsHjmmRv8H.jpg)
NEET UG 2024 Students Protest : नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद से छात्रों का गुस्सा एनटीए पर फूट रहा है। मेडिकल स्टूडेंट्स ने परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी एनीटए पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी कड़ी में इसी कड़ी में CYSS की दिल्ली यूनिट ने 10 जून को दिल्ली यूनिविर्सिटी कैम्पस में प्रदर्शन कर रहे है। इसके अलावा NSUI छात्रों का भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी है।
जानकारी के अनुसार छात्रों का मानना है कि इस बार परीक्षा में कोई ना कोई गड़बड़ी हुई है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स आए हैं। इसके अलावा एक ही सेंटर से कई टॉपर निकलना भी नीट को शक के घेरे में खड़ा कर रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया और सड़कों पर स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं।
#NEET परीक्षा पेपर लीक और रिजल्ट में धांधली के विरोध में NSUI ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।#NEETFraud#RENEET#Neet_Scam_2024#INDvsPAK#Neetpaperरद्दकरो#Formula1pic.twitter.com/18GqbESVZf
— Aryan Mishra (@aryanmishra888) June 10, 2024
NTA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया जवाब
नीट यूजी गड़बड़ी मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार 8 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। जिसमें नीट रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने कई सवालों को जवाब दिए। इसके बाद एनटीए ने नीट के री एग्जाम को लेकर कहा कि सभी स्टूडेंट्स का री एग्जाम नहीं होगा, जिन कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, उनको लेकर एक कमेठी गठित की गई है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एक हफ्ते बाद फैसला सामने आ जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) के घोषित परिणामों में विसंगतियों का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में NEET-UG 2024 के नतीजों को वापस लेने और नई परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई है। यह याचिका तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मूल निवासी अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और डॉ. शेख रोशन मोहिद्दीन द्वारा दायर की गई है, जो छात्रों के लिए काम करते हैं और अनुग्रह अंक देने में विसंगतियों का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि 718 और 719 के उच्च अंक सांख्यिकीय रूप से असंभव हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
NEET Controversy | NEET Exam Paper Case