JAIPUR. डॉक्टराें की लापरवाही के कई किस्से आपने सुने हाेंगे। गलत दवा दे देना ताे कभी OPERATION की टेबिल पर किसी अंग की जगह किसी दूसरे अंग का OPERATION कर देना… मगर जयपुर के फाेर्टिस अस्पताल में डॉक्टराें ने लापरवाही का अलग ही लेवल सेट कर दिया। डॉक्टराें की इस लापरवाही ने एक बुजुर्ग पेशेंट की जान ले ली। परिजनों को इसका पता तब चला, जब वे बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद अगले दिन उनके फूल चुनने श्मशान घाट पहुंचे तो राख में दिल की तरफ यानी बाईं ओर सर्जरी करने वाली कैंची भी दिखाई दी । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, वहीं फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल चुप्पी साधी हुई है।
फोर्टिस अस्पताल में करवाई थी बाईपास सर्जरी
74 वर्षीय बुजुर्ग उपेंद्र शर्मा ने जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल फोर्टिस में अपनी बाईपास सर्जरी करवाई थी। ऑपरेशन के बाद उनको इंफेक्शन होने लगा था, जिस पर डॉक्टरों ने कहा था कि यह जल्दी ठीक हो जाएगा। लेकिन ऑपरेशन के 13 दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार के बाद जब परिवार के लोग उनके फूल चुनने के लिए श्मशान घाट गए तो बुजुर्ग के शव की राख में उन्हें कैंची नजर आई। जिस पर उन्होंने तत्काल ही पुलिस को मौके पर बुलवाया। पुलिस ने इस कैंची को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। OPERATION करने वाले डॉक्टरों से भी जानकारी ली जा रही है। वहीं फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में अब तक अपना पक्ष स्पष्ट नहीं किया है।