54 साल की उम्र और जज्‍बा... नेपाल के शेरपा ने एक बार फिर रचा इतिहास

माउंट एवरेस्ट पर सबसे ज्यादा बार चढ़ाई करने का इससे पुराना रिकॉर्ड भी कामी रीता के ही नाम था। 22 मई को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते हुए कामी रीता ने देश-दुनिया में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
KAMI RATI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नेपाल के दिग्गज पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने बुधवार को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके इतिहास रच दिया। कामी रीता ने  माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते हुए सबसे ज़्यादा बार एवरेस्ट फतह करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

दिग्गज पर्वतारोही ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

माउंट एवरेस्ट पर सबसे ज़्यादा बार चढ़ाई करने का इससे पुराना रिकॉर्ड भी कामी रीता के ही नाम था। उसने आज से सिर्फ 10 दिन पहले 12 मई को 29वीं बार माउंट एवरेस्ट को फतह किया था। 22 मई को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते हुए कामी रीता ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसा करने पर कामी रीता को ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं।

ये भी पढ़िए...

MP : प्रशासन मेरी जेब में, तू अपना नाम बता, गलत साइड से कार लेकर आए शख्स ने पुलिस कांस्टेबल पर कसा रौब

कौन है कामी रीता जिन्होंने रच दिया इतिहास

कामी रीता का जन्म 17 जनवरी 1970 को हुआ, वह एक नेपाली शेरपा गाइड है, जो, नेपाल के सोलुखुम्बु जिला के निवासी हैं। उन्होंने मई 2018 से अब तक माउंट एवरेस्ट के शिखर पर सबसे अधिक बार चड़ने का रिकॉर्ड बनाया हैं।दुनियाभर में किसी भी अन्य शेरपा/पर्वतारोही ने 30 बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई नहीं की। ऐसे में कामी रीता ने ऐसा करते हुए इतिहास रच दिया है। कामी रीता को एवरेस्ट मैन के नाम से भी जाना जाता है।

कैसे शुरु हुआ माउंट एवरेस्ट फतह करने का सिलसिला

कामी रीता ने 13 मई 1994 को पहली बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। कमी रीता पिछले 30 साल से माउंट एवरेस्ट को फतह कर रहे हैं और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर अपने देश का झंडा फहराने के साथ ही अपना खुद का भी नाम रोशन किया है। कामी रीता ने सिर्फ माउंट एवरेस्ट ही नहीं, बल्कि माउंट K2, मनास्लू, चो ओयू और ल्होत्से जैसी दूसरी चोटियों को भी फतह करने का कमाल 

ये भी पढ़ें...

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

NEPAL KAMI RITA नेपाल के दिग्गज पर्वतारोही कामी रीता शेरपा कामी रीता माउंट एवरेस्ट