/sootr/media/media_files/WUMiLFhw6Tiw5AsFAMNb.png)
नेपाल के दिग्गज पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने बुधवार को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करके इतिहास रच दिया। कामी रीता ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते हुए सबसे ज़्यादा बार एवरेस्ट फतह करने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दिग्गज पर्वतारोही ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
माउंट एवरेस्ट पर सबसे ज़्यादा बार चढ़ाई करने का इससे पुराना रिकॉर्ड भी कामी रीता के ही नाम था। उसने आज से सिर्फ 10 दिन पहले 12 मई को 29वीं बार माउंट एवरेस्ट को फतह किया था। 22 मई को 30वीं बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते हुए कामी रीता ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसा करने पर कामी रीता को ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं।
ये भी पढ़िए...
कौन है कामी रीता जिन्होंने रच दिया इतिहास
कामी रीता का जन्म 17 जनवरी 1970 को हुआ, वह एक नेपाली शेरपा गाइड है, जो, नेपाल के सोलुखुम्बु जिला के निवासी हैं। उन्होंने मई 2018 से अब तक माउंट एवरेस्ट के शिखर पर सबसे अधिक बार चड़ने का रिकॉर्ड बनाया हैं।दुनियाभर में किसी भी अन्य शेरपा/पर्वतारोही ने 30 बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई नहीं की। ऐसे में कामी रीता ने ऐसा करते हुए इतिहास रच दिया है। कामी रीता को एवरेस्ट मैन के नाम से भी जाना जाता है।
कैसे शुरु हुआ माउंट एवरेस्ट फतह करने का सिलसिला
कामी रीता ने 13 मई 1994 को पहली बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी। कमी रीता पिछले 30 साल से माउंट एवरेस्ट को फतह कर रहे हैं और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर अपने देश का झंडा फहराने के साथ ही अपना खुद का भी नाम रोशन किया है। कामी रीता ने सिर्फ माउंट एवरेस्ट ही नहीं, बल्कि माउंट K2, मनास्लू, चो ओयू और ल्होत्से जैसी दूसरी चोटियों को भी फतह करने का कमाल
ये भी पढ़ें...