अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो ना हों परेशान, घर बैठे बनवा सकते हैं नया आधार कार्ड; जानें पूरी प्रक्रिया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो ना हों परेशान, घर बैठे बनवा सकते हैं नया आधार कार्ड; जानें पूरी प्रक्रिया

BHOPAL. आधार कार्ड आज के समय में बेहद ही जरूरी दस्तावेज बन चुका है। आज हर कहीं आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है। लोगों ने तो इसे अपने वॉलेट में रखना शुरू कर दिया है। वहीं अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो आप तो बेहद हैरान-परेशान हो जाएंगे। आपको आधार कार्ड की चिंता सताने लगेगी, लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आप घर बैठे कैसे नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।





घर बैठे कैसे मंगाए PVC कार्ड





PVC कार्ड का पूरा नाम पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स है। ये एक तरह का प्लास्टिक कार्ड है। इस आधार कार्ड पर डाटा को प्रिंट किया जाता है। नया PVC कार्ड बनवाने के लिए आपको 50 रुपए की फीस देनी होगी। इस कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां शामिल होंगी।





PVC आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया







  • इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।



  • इस वेबसाइट पर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करना होगा।


  • इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा।


  • इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।


  • ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करना होगा।


  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।


  • सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा।


  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


  • इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको वहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।


  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।


  • पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।


  • इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।






  • ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं नया आधार कार्ड





    अगर आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन नहीं बनवाना चाहते तो आप इसे ऑफलाइन भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहां जाकर आप बेहद ही आसानी से अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।





    पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी





    पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 है। अगर आप पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो 30 जून 2023 के बाद आपका पैन कार्ड डीएक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट जैसे काम नहीं कर पाएंगे। आज बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर रियल एस्टेट या कोई भी डील करने के लिए पैन कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट होता है। इसलिए अगर आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो फौरन आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना ये जरूरी काम कर लेना चाहिए।



    आधार कार्ड aadhaar card what to do if you lose Aadhaar card new Aadhaar card will be made at home process of making a new Aadhaar card Aadhaar card will be made in 50 rupees आधार कार्ड खोने पर क्या करें घर बैठे बनेगा नया आधार कार्ड नया आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया 50 रुपए में बनेगा आधार कार्ड