BHOPAL. तो 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए वर्सेस इंडिया की टक्कर होगी। बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की चल रही बैठक के दूसरे दिन सभी दलों ने अपने गुट का नया नाम इंडिया (INDIA) किया है। यह गुट पहले UPA के नाम से जाना जाता था। अब 26 पार्टियों को मिलाकर इंडिया नाम से गठबंधन बनाया गया है।
बता दें कि इन दिनों बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की दो दिनी बैठक चल रही है। इस बैठक के दूसरे दिन सभी पार्टियों ने आपसी सहमति से अपने गठबंधन का नाम यूपीए से बदलकर इंडिया कर लिया है। इस गठबंधन की फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव एलाइंस ( I - Indian, N - National, D - Democractic, I - Inclusive, A - Alliance) रखी गई है। दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार यानी NDA भी अब राजनीतिक दलों से गठबंधन के लिए जोरों से सक्रिय है। एनडीए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में अभी दावा किया जा रहा है कि उनके साथ 38 पार्टियां साथ हैं।
ये दल हैं INDIA में शामिल
1- कांग्रेस
2- टीएमसी
3- जेडीयू
4- आरजेडी
5- एनसीपी
6- सीपीएम
7- सीपीआई
8- समाजवादी पार्टी
9- डीएमके
10- जेएमएम
11- आम आदमी पार्टी
12- शिवसेना (उद्धव गुट)
13- नेशनल कॉन्फ्रेंस
14- पीडीपी
15- आरएलडी
16- आईयूएमएल
17- केरल कांग्रेस (एम)
18- एमडीएमके
18- एमडीएमके
19- वीसीके
20- आरएसपी
21- केरल कांग्रेस (जोसेफ)
22- केएमडीके
23- अपना दल कमेरावादी
24- एमएमके
25- सीपीआईएमएल
26- एआईएफबी