वयोवृद्ध बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, अपोलो हॉस्पिटल में किया भर्ती

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मंगलवार सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
New Delhi BJP leader Lal Krishna Advani health deteriorated
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबियत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट किया गया है। लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर है, और उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।

लालकृष्ण आडवाणी को इंद्रप्रस्थ स्थित अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है, डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।

स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना कर रहे हैं आडवानी

बता दें कि 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था, और वहां रातभर रखने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

देश के उपप्रधानमंत्री रहे हैं आडवाणी

बता दें कि वयोवृद्ध बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक देश के उपप्रधानमंत्री रहे हैं। वे 1998 से 2004 के बीच एनडीए सरकार में गृहमंत्री भी रहे थे। वे बीजेपी के फाउंडर मेंबर्स में शामिल हैं। आडवाणी को 31 मार्च को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया था। इस मौके पर पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद थे। इससे पहले साल 2015 में उन्हें देश के दूसरे सबसे नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। 7 जून को पीएम मोदी ने आडवाणी को गुलदस्‍ता भेंट किया था।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली न्यूज लालकृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबियत BJP leader Lal Krishna Advani