NEW DELHI. देश के सबसे अमीर व्यक्ति और बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस सप्ताह हो गई। हजारों करोड़ के खर्च से हुई इस शादी में जमकर चर्चा हो रही है। शादी समारोह में पीएम मोदी, कई धार्मिक गुरु, राजनीति के कई दिग्गज नेता, अभिनेता और देश- विदेश के कई बड़े सेलिब्रिटीज शामिल हुए। शादी का हर फंक्शन ग्रैंड अंदाज में हुआ। प्री वेडिंग से लेकर शादी तक की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शादी में शामिल होने के बाद कई सेलिब्रिटीज अपने अनुभव बता रहे हैं।
शादी में शामिल हुए थे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
शुभ आशीर्वाद समारोह में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए थे। शादी में उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया। साथ ही अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, रजनीकांत जैसे सितारों ने मुलाकात की। अब धीरेंद्र शास्त्री ने वहां से लौटकर अपना अनुभव अपने भक्तों के साथ शेयर किया है।
बताया शादी में जाने का अनुभव
अपने एक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया में थे और उन्होंने अंबानी से मना किया था कि वो नहीं आ पाएंगे, बाद में आशीर्वाद दे देंगे मगर वो नहीं माने।
हनुमान जी का नाम लिया और उड़ गए....
उन्होंने बताया कि भारत के बहुत ही ठाकुर जी के लाडले श्री अनंत अंबानी जी का आशीर्वाद समारोह था, हमने तो मना किया कि हम ऑस्ट्रेलिया में हैं, हम आ नहीं पाएंगे। बाद में दे देंगे आशीर्वाद, लेकिन वो नहीं माने। बोले गुरुजी आप कृपा करो, चीलगाड़ी ( स्पेशल प्लेन) भेजी हमारे लिए, चीलगाड़ी सोने वाली थी। हमने हनुमान जी का नाम लिया, उड़ गए। 12 घंटे लगे वहां पहुंचने में, वहां पहुंचे प्रसाद लिया, विश्राम किया। शाम को सब संत आए थे शंकराचार्य आए थे सबके दर्शन किया। आशीर्वाद दिया और देकर ही तुरंत भागे, फिर खड़ी रही चीलगाड़ी। कैप्टन बोले, वेलकम। सब अंग्रेज थे, हमने कहा थैंक्यू वेरी मच।
आपको बता दें, चीलगाड़ी से धीरेंद्र शास्त्री का मतलब हवाईजहाज से था। इस शादी में धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की। धीरेंद्र शास्त्री ने इस कार्यक्रम में अपनी सादगी और लुक से लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने पैरों में खड़ाऊ पहना था, जिसे लेकर खूब चर्चा भी हुई।