NEW DELHI. देश भर में विमानों को बम से उड़ाने धमकी मिलने का सिलासिला जारी है। अब एअर इंडिया के 32 विमानों में बम होने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रशासन विमानों की जांच कर रहा है। पिछले 15 दिन में 400 से ज्यादा विमानों में बम होने की धमकी दी जा चुकी है। ये सभी धमकी फर्जी निकली है। फर्जी कॉल से अब तक 1400 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। धमकी के मामले में पुलिस की कार्रवाई की भी जारी है। इस मामले में पहले भी दो युवकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
झूठी धमकी देने वाले आरोपी की पहचान
इधर, फ्लाइट्स में बम होने की धमकी देने के मामले में नागपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में मंगलवार को एक और आरोपी की पहचान हुई है। नागपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम जगदीश उइके (35) है, जो महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है। यह आतंकवाद पर बुक भी लिख चुका है।
DCP श्वेता खेडकर ने बताया पुलिस ने फर्जी ई मेलों की जांच करके आरोपी को ट्रेस किया है। फिलहाल आरोपी फरार है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीमें गठित की गई हैं। आरोपी 2021 में एक मामले में गिरफ्तार भी हो चुका है।
आरोपी ने कई मंत्रालयों को भेजा ईमेल
DCP श्वेता खेडकर के नेतृत्व में की गई जांच में जगदीश उइके के ईमेल से जुड़ी जानकारी सामने आई। मामले में नागपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी जगदीश उइके ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और रेलवे सुरक्षा बल सहित कई सरकारी कार्यालयों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे। इसके बाद पुलिस ने नागपुर में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी थी।
ईमेल में जगदीश ने धमकी दी थी कि उसे गुप्त आतंकी कोड के बारे में जानकारी पेश करने के लिए मौका दिया जाए। आतंकी खतरों के बारे में वह पीएम मोदी से मिलकर उन्हें जानकारी देना चाहता है, अगर मौका नहीं दिया गया, तो विरोध किया जाएगा, जगदीश ने 21 अक्टूबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी ईमेल भेजा था।
क्विज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
इससे पहले धमकी मामले में 26 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने 25 साल के शुभम पकड़ा था। उसने IGI एयरपोर्ट पर विमान में बम की झूठी धमकी की 2 पोस्ट की थीं। जांच में सामने आया कि उसने प्रसिद्धि पाने के लिए होने के लिए ऐसा किया था। विमान में बम की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से नाबालिग को हिरासत में लिया था। उसने 14 अक्टूबर को 4 फ्लाइट में बम होने की झूठी पोस्ट की थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक