NEW DELHI. इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains) में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद प्रतियोगिता और कठिन हो सकती है। चलिए जानते हैं जेईई मेन एग्जाम पैटर्न में क्या बदलाव किए गए हैं।
जेईई मेन्स पैटर्न में हुआ बदलाव
इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं। इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नियत समय में शुरू होगी। 2025 में जेईई मेन्स दो सेशन में आयोजित होगी। उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन्स) आयोजित करने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दी है। रजिस्ट्रेशन से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न में बड़े बदलाव की घोषणा की है।
कोविड-19 के चलते दी थी यह छूट
दरअसल, कोविड-19 महामारी के दौरान जेईई (मुख्य) परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कुछ छूट प्रदान की गई थी। एनटीए से जारी नोटिस के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान जेईई (मुख्य) परीक्षा में हर सबजेक्ट के सेक्सन बी में एक विकल्प लागू किया था, जिससे उम्मीदवारों को कुल 10 प्रश्नों में से किसी भी 5 सवाल देना होता था। यह संशोधन कोरोना महामारी के दौरान सामने आई चुनौतियों को समायोजित करने के लिए एक अस्थायी उपाय के रूप में पेश किया गया था। अब एनटीए ने छूट में बदलाव कर परीक्षा पैटर्न को पहले जैसा करने का फैसला लिया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नोटिस में आगे लिखा है कि 5 मई 2023 को WHO द्वारा कोविड-19 को स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में समाप्त घोषित किए जाने के बाद से प्रश्नों के वैकल्पिक चयन को बंद करने का फैसला लिया गया है। साल 2021, 2022 और 2023 में जेईई मेन एग्जाम नए पैटर्न पर लिया गया था।
इस प्रकार होगा जेईई मेन्स 2025 का पैटर्न
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषणा की है कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन्स 2025 के प्रश्न पत्रों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न शामिल नहीं होंगे। एनटीए ने कहा कि यह पैटर्न इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) और आर्किटेक्चर और प्लानिंग (बी. आर्क/बी. प्लानिंग, पेपर 2) दोनों एग्जाम पर लागू होगा।
जेईई मेन्स परीक्षा में अब हर विषय के पेपर के सेक्शन-बी में सिर्फ 5 सवाल पूछे जाएंगे और सभी क्वैश्चन को सॉल्व करना अनिवार्य होगा। पहले सेक्शन-बी में 10 सवाल पूछे जाते थे, जिनमें से किसी 5 सवाल का जवाब देना होता था। नए पैटर्न के अनुसार 2025 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स इन तीनों सब्जेक्ट्स में 25 सवाल होंगे। हर सब्जेक्ट का पेपर को 2 सेक्शन में बांटा जाएगा। सेक्शन ए में 20 सवाल पूछे जाएंगे, और सेक्शन बी में 5 सवाल होंगे। दोनों सेक्शन के सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होगा। जेईई मेन 2025 के 300 अंकों के पेपर में कुल 75 सवाल होंगे।
अभी सामने नहीं आई एग्जाम की डेट
फिलहाल जेईई मेन्स एग्जाम 2025 की डेट घोषित नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि एनटीए जल्द ही परीक्षा शेड्यूल रिलीज कर देगा। 11वीं- 12वीं के छात्र, जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग स्कीम को लेकर जानकारी चेक कर सकते हैं। आप जेईई मेन 2025 नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन्स क्वालिफाई करने के बाद ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए टॉप कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। इसके लिए हर साल बड़ी संख्या में छात्र तैयारी करते हैं और एग्जाम में शामिल होते हैं।
इस खबर संबंधित 5 महत्वपूर्ण FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक