जेईई मेन्स एग्जाम के पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगी ये च्वाइस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स एग्जाम के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। एनटीए ने कोविड 19 के दौरान किए गए बदलावों को रद्द कर फिर से पुराना पैटर्न लागू कर दिया है। जानें पूरी डिटेल

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
JEE Mains exam pattern
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains) में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। जिसके बाद प्रतियोगिता और कठिन हो सकती है। चलिए जानते हैं जेईई मेन एग्जाम पैटर्न में क्या बदलाव किए गए हैं।

जेईई मेन्स पैटर्न में हुआ बदलाव

इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं। इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नियत समय में शुरू होगी। 2025 में जेईई मेन्स दो सेशन में आयोजित होगी। उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन्स) आयोजित करने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दी है। रजिस्ट्रेशन से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न में बड़े बदलाव की घोषणा की है।

कोविड-19 के चलते दी थी यह छूट

दरअसल, कोविड-19 महामारी के दौरान जेईई (मुख्य) परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कुछ छूट प्रदान की गई थी। एनटीए से जारी नोटिस के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान जेईई (मुख्य) परीक्षा में हर सबजेक्ट के सेक्सन बी में एक विकल्प लागू किया था, जिससे उम्मीदवारों को कुल 10 प्रश्नों में से किसी भी 5 सवाल देना होता था। यह संशोधन कोरोना महामारी के दौरान सामने आई चुनौतियों को समायोजित करने के लिए एक अस्थायी उपाय के रूप में पेश किया गया था। अब एनटीए ने छूट में बदलाव कर परीक्षा पैटर्न को पहले जैसा करने का फैसला लिया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नोटिस में आगे लिखा है कि 5 मई 2023 को WHO द्वारा कोविड-19 को स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में समाप्त घोषित किए जाने के बाद से प्रश्नों के वैकल्पिक चयन को बंद करने का फैसला लिया गया है। साल 2021, 2022 और 2023 में जेईई मेन एग्जाम नए पैटर्न पर लिया गया था।

इस प्रकार होगा जेईई मेन्स 2025 का पैटर्न

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने घोषणा की है कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन्स 2025 के प्रश्न पत्रों के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न शामिल नहीं होंगे। एनटीए ने कहा कि यह पैटर्न इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक, पेपर 1) और आर्किटेक्चर और प्लानिंग (बी. आर्क/बी. प्लानिंग, पेपर 2) दोनों एग्जाम पर लागू होगा।

जेईई मेन्स परीक्षा में अब हर विषय के पेपर के सेक्शन-बी में सिर्फ 5 सवाल पूछे जाएंगे और सभी क्वैश्चन को सॉल्व करना अनिवार्य होगा। पहले सेक्शन-बी में 10 सवाल पूछे जाते थे, जिनमें से किसी 5 सवाल का जवाब देना होता था। नए पैटर्न के अनुसार 2025 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स इन तीनों सब्जेक्ट्स में 25 सवाल होंगे। हर सब्जेक्ट का पेपर को 2 सेक्शन में बांटा जाएगा। सेक्शन ए में 20 सवाल पूछे जाएंगे, और सेक्शन बी में 5 सवाल होंगे। दोनों सेक्शन के सभी सवालों का जवाब देना अनिवार्य होगा। जेईई मेन 2025 के 300 अंकों के पेपर में कुल 75 सवाल होंगे।

अभी सामने नहीं आई एग्जाम की डेट

फिलहाल जेईई मेन्स एग्जाम 2025 की डेट घोषित नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि एनटीए जल्द ही परीक्षा शेड्यूल रिलीज कर देगा। 11वीं- 12वीं के छात्र, जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, मार्किंग स्कीम को लेकर जानकारी चेक कर सकते हैं। आप जेईई मेन 2025 नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन्स क्वालिफाई करने के बाद ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए टॉप कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। इसके लिए हर साल बड़ी संख्या में छात्र तैयारी करते हैं और एग्जाम में शामिल होते हैं।

इस खबर संबंधित 5 महत्वपूर्ण FAQ

जेईई मेन्स 2025 परीक्षा के पैटर्न में क्या बदलाव हुए हैं?
जेईई मेन्स 2025 के परीक्षा पैटर्न में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे। प्रत्येक विषय में दो सेक्शन होंगे: सेक्शन ए में 20 सवाल और सेक्शन बी में 5 सवाल होंगे। सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा। पहले सेक्शन बी में 10 सवाल होते थे, जिनमें से किसी भी 5 का उत्तर देना होता था।
ये नया पैटर्न किन परीक्षाओं पर लागू होगा?
जेईई मेन्स 2025 में कुल 300 अंकों के पेपर में 75 सवाल होंगे। प्रत्येक विषय (फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स) में 25 सवाल होंगे, जिसमें 20 सवाल सेक्शन ए में और 5 सवाल सेक्शन बी में होंगे।
यह बदलाव क्यों किया गया है?
यह बदलाव कोविड-19 के दौरान परीक्षा में दी गई छूट को समाप्त करने के उद्देश्य से किया गया है। महामारी के दौरान छात्रों को सेक्शन बी में वैकल्पिक सवालों का उत्तर देने की सुविधा दी गई थी, जो अब हटा दी गई है क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2023 में कोविड-19 को स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में समाप्त कर दिया था।
जेईई मेन्स 2025 की परीक्षा तिथि कब घोषित होगी?
अभी तक जेईई मेन्स 2025 की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है। उम्मीद है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगी।
क्या परीक्षा के कुल अंक या प्रश्नों की संख्या में कोई बदलाव हुआ है?
जेईई मेन्स 2025 में कुल 300 अंकों के पेपर में 75 सवाल होंगे। प्रत्येक विषय (फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स) में 25 सवाल होंगे, जिसमें 20 सवाल सेक्शन ए में और 5 सवाल सेक्शन बी में होंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

JEE Mains नेशनल टेस्टिंग एजेंसी Delhi News Education news exam pattern दिल्ली न्यूज हिंदी nta jee mains कोरोना महामारी National Testing Agency जेईई मेन्स रिजल्ट दिल्ली न्यूज एजुकेशन न्यूज