/sootr/media/media_files/HTMo89oOmcqxE5vQVsFC.png)
NEW DELHI. दक्षिण पूर्वी एशिया के देश लाओस ने अयोध्या के श्री रामलला का डाक टिकट जारी किया है। साथ ही लाओस ने महात्मा बुद्ध की भी पोस्टल स्टैंप रिलीज की है। इसी के साथ लाओस अयोध्या के भगवान राम के बाल रूप को दिखाने वाली रामलला पर डाक टिकट जारी करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इस बात की जानकारी भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर दी है। बता दें कि सदियों से भारत और लाओस के बीच अच्छे संबंध हैं।
विदेश मंत्री ने पोस्ट की तस्वीरें
दरअसल, भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर लाओस की यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री आसियान-भारत मंत्रीस्तरीय सम्मेलन, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के विदेश मंत्रियों की बैठक और आसियान क्षेत्रीय मंच की बैठक के लिए वियनतिएन की यात्रा पर हैं। इसी दौरान उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि रामायण और बौद्ध धर्म के हमारे साझा सांस्कृतिक खजाने का जश्न मनाते हुए एक विशेष टिकट सेट लॉन्च किया गया। साथ ही विदेश मंत्री ने तस्वीरें पोस्ट की हैं।
A good meeting with DPM and FM Saleumxay Kommasith of Lao PDR. Thanked him for the warm hospitality.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 27, 2024
Witnessed exchange of MoUs on 10 Quick Impact Projects (QIPs) for Laos under Mekong Ganga Cooperation and cooperation in sharing successful Digital Solutions.
Launched a… pic.twitter.com/XB02tPpJ80
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक