केंद्र सरकार ने कबाड़ बेचकर कमाए 2364 करोड़ रुपए, मोदी ने किया ट्वीट

मोदी सरकार ने अक्टूबर 2024 में स्वच्छता मिशन के तहत सरकारी दफ्तरों के कचरा बेचकर 650 करोड़ की कमाई कर ली है। विशेष अभियानों से कबाड़ के निपटान से 2,364 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Modi government revenue by selling scrap
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया स्वच्छता अभियान अब मोदी सरकार की आय का बड़ा साधन बन गया है। सरकार कचरा प्रबंधन से अच्छा पैसा कमा रही है। सरकार ने अक्टूबर में स्वच्छता मिशन के तहत सरकारी भवनों की सफाई और कचरा प्रबंधन से 650 करोड़ रुपए की कमाई की है। स्वच्छता अभियान स्पेशल 4.0 के तहत 2021-24 तक चलाए गए विशेष अभियानों से कबाड़ के निपटान से सरकार को 2 हजार 364 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसको लेकर पीएम मोदी ने सरकारी विभागों के प्रयासों की सराहना की है।

3 साल में 2 हजार 364 करोड़ का राजस्व

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अभियान 4.0 भारत का अपनी तरह का सबसे बड़ा अभियान है। इसमें कबाड़ का निपटान करके देश के खजाने में 2 हजार 364 करोड़ रुपए आए है। साथ ही अभियान से महत्वपूर्ण परिणाम भी हासिल किए हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर स्वच्छता और लंबित मुद्दों को कम करने के लिए विशेष अभियान 4.0 में संतृप्ति दृष्टिकोण को अपनाया गया है।

पीएम मोदी ने की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे सराहनीय माना है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकारी विभागों के प्रयासों की प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने कहा कि कुशल प्रबंधन और सक्रिय कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस प्रयास ने शानदार रिजल्ट प्राप्त किए हैं। यह दर्शाता है कि सामूहिक प्रयासों से कैसे परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं, जिससे स्वच्छता और आर्थिक विवेक बढ़ावा मिलता है।

सरकार ने अर्जित किया बड़ा राजस्व

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अभियान की बढ़ती सफलता को लेकर बताया कि अभियान के तहत सरकार ने 2021 और 2024 के बीच अधिशेष वस्तुओं की बेचकर से 2 हजार 364 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए है। विशेष अभियान 4.0 के तहत पिछले 3 साल सरकार को बड़ा राजस्व अर्जित हुआ है। सरकार के प्रयासों में यह मील का पत्थर है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना और सरकारी कार्यालयों के लंबित कार्यों का हल करना है।

राजस्व के साथ मिली जगह

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अलग से कहा था कि फिजिकल फाइलों को खत्म करने और कबाड़ मटेरियल के निपटान के लिए उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) के अभियान से 15 हजार 847 वर्ग फुट जगह खाली हुई है। इससे 16,39,452 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। मंत्रालय ने कहा कि विशेष अभियान 4.0 के तहत कई पहलों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता को संस्थागत बनाना और पेंडिंग सरकारी मामलों को कम करना है।

अभियान के तहत कर्मचारियों के लिए अच्छे कार्य अनुभव को लेकर कार्यालयों में काम करने के माहौल में सुधार पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। 58 हजार 545 फाइलों की समीक्षा की गई। साथ ही 15 हजार 816 फाइलें हटा दी गई। कबाड़ के निपटान से 15,847 वर्ग फीट खाली जगह खाली हुई। DPIIT ने देश भर में 70 स्थानों पर 300 स्वच्छता अभियान चलाए गए।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

मोदी सरकार पीएम मोदी कबाड़ बेचकर कमाई Delhi News स्वच्छता अभियान Modi government राजस्व केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह दिल्ली न्यूज