OLA के शेयर में 43 फीसदी तक की भारी गिरावट. CEO भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा में तीखी बहस का असर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खराब सर्विस को लेकर सीईओ भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच एक्स पर तीखी बहस हो गई है। इसके बाद OLA कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
New Delhi Ola company CEO Bhavish Aggarwal and comedian Kunal Kamra heated debate
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के शेयरों में सोमवार को 8 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जो शेयर पहले आसमान छू रहे थे, लेकिन अब तक 43 प्रतिशत लुढ़क चुके हैं। यह लगातार तीसरा सत्र है जब ओला के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) कंपनी ने 2 महीने पहले शेयर बाजार में कदम रखा था। दरअसल, इस गिरावट का प्रमुख कारण कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल (CEO Bhavish Aggarwal) और स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Standup comedian Kunal Kamra) के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस को माना जा रहा है।

क्यों हुई तीखी बहस ?

दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खराब सर्विसिंग को लेकर कुछ दिनों से लोगों की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में यह मामला काफी आगे बढ़ गया है। मामले ने तब तूल पकड़ा, जब स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक कंपनी की स्कूटर की कथित ‘खराब सर्विसिंग नेटवर्क’ से जुड़े मुद्दे पर लोगों की जुबान बनकर सवाल उठाया कि क्या ऐसे भारत में लोग Electric Vehicle (EV) को अपनाएंगे?

कंपनी के सर्विस सेंटर के हालातों पर सवाल उठाया गया था। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ  भाविश अग्रवाल ने ओला गीगाफैक्ट्री की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिस पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कई ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तस्वीर डाली थी। इस पर कामरा ने लिखा कि ‘क्या भारतीय ग्राहकों की आवाज है? क्या उन्हें यही मिलना चाहिए?

कुणाल को भाविश अग्रवाल का जवाब

कुणाल कामरा को जवाब देते हुए भाविश अग्रवाल ने कहा कि हम तेजी से सर्विस नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। जल्द ही लंबी कतार को खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद भी दोनों के बीच एक्स पर गहमागहमी का एक अलग ही रूप देखने को मिला। दोनों की तीखी बहस एक-दूसरे पर छींटाकशी तक पहुंच गई। इस पर नाराजगी जताते हुए भाविश ने कॉमेडियन कुणाल को असफल कॉमेडी करियर और फ्लॉप शो के लिए घेरा। साथ ही फ्लॉप कॉमेडियन तक कह दिया, इस पर कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल को ‘ओलान मस्क’ ( OLAN MUSK) कह कर तंज कसा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किए सवाल

इस दौरान कॉमेडियन कुणाल कामरा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए पूछा कि क्या भारतीय इसी तरह ईवी का उपयोग करेंगे?... कामरा ने कहा कि जिन्हें ओला इलेक्ट्रिक से कोई समस्या है, वह अपनी आपबीती नीचे सभी को टैग करते हुए लिख दें।

भाविश अग्रवाल ने दी प्रतिक्रिया

इस पर भाविश अग्रवाल ने पलटवार करते हुए जवाब दिया कि आप परवाह करते हैं, आइए और हमारी मदद कीजिए! मैं आपके इस ‘पेड ट्वीट' या आपके असफल करियर से भी ज्यादा रुपए दूंगा। या फिर चुप रहिए।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

यह विवाद तब बड़ा हो गया जब भाविश अग्रवाल ने कुणाल कामरा को काम के लिए ओला सर्विस स्टेशन पर आमंत्रित किया। और उन्हें उनके शो से अच्छा पैसा देने की पेशकश की, इधर कामरा ने भी उन पर पीड़ित ओला ग्राहकों को 100 प्रतिशत रिफंड देने का दबाव डाला। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर यूजर ने कॉमेडियन को ट्रोल करने को चरम अहंकार" कहा, जबकि उनकी कंपनी देरी से सर्विसिंग को लेकर ग्राहकों के गुस्से का सामना कर रही थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर Delhi News ओला शेयर कॉमेडियन कुणाल कामरा सीईओ भाविश अग्रवाल ओला स्कूटर की खराब सर्विस Bhavish Aggarwal and Kunal Kamra debate comedian Kunal Kamra Ola company CEO Bhavish Aggarwal बिजनेस न्यूज Ola Electric Scooter business news दिल्ली न्यूज