उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ
अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने हैं। उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (16 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद वह यहां के पहले मुख्यमंत्री हैं।
सुरेंद्र चौधरी ने ली जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को हराने वाले सुरेंद्र चौधरी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया हैं। सुरेंद्र चौधरी ने डिप्टी CM पद की शपथ ली। चौधरी नौशेरा से विधायक हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष रहे रवींद्र रैना को 7 हजार 819 वोट से हराया।
सकीना इट्टू ने ली उमर सरकार में मंत्री पद की शपथ
कुलगाम जिले की डीएस पोरा से विधायक सकीना इट्टू ने मंत्री पद की शपथ थी। सकीना सरकार में एकमात्र महिला मंत्री बनी हैं। वह जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष रहे वली मोहम्मद ईटू की बेटी हैं जिनकी आतंकियों ने हत्या कर दी थी।
शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला।
जम्मू-कश्मीर की नई उमर सरकार में सुरेंद्र चौधरी उपमुख्यमंत्री बने हैं। छंब सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा, मेंढर विधायक जावेद राणा, राफियाबाद से जीते जावेद अहमद डार और सकीना इट्टू मंत्री बनाया गया है। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर और उनके मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी से सांसद अखिलेश यादव शामिल हुए।
कार्यक्रम श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में हुआ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में I.N.D.I.A. गठबंधन के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, संजय सिंह समेत 6 पार्टियों के नेता शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साध मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं हुई है। हालांकि उमर के शपथ समारोह में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे। कांग्रेस ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी की मुलाकात।
शपथ के बाद उमर अब्दुल्ला के पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी से मुलाकात की। उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी श्रीनगर पहुंचे थे। कांग्रेस का कहना है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने तक उसकी लड़ाई जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले उमर अब्दुल्ला हजरतबल दरगाह पहुंचे।
शपथ ग्रहण से पहले उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक और अपने दादा शेख मुहम्मद अब्दुल्ला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। 54 वर्षीय अब्दुल्ला ने पार्टी संस्थापक के स्मारक पर फूल चढ़ाए।
शपथ ग्रहण समारोह में NCP(शरद पवार) की सुप्रिया सुले, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, DMK की कनिमोझी शामिल हुए।
इस मौके पर इंडिया गठबंधन ने शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, NCP शरद गुट से सुप्रिया सुले, DMK की कनिमोझी, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, CPI से डी राजा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में CPI के डी राजा और CPI(M) के प्रकाश करात भी शामिल हुए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है, कांग्रेस के खाते में 6 सीटें आई हैं। बीजेपी को 29, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1, सीपीआईएस को 1, आम आदमी पार्टी को 1, जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।