संसद में किस बात पर भिड़ गए शिवराज सिंह चौहान और कल्याण बनर्जी

मनरेगा फंड को लेकर TMC सांसद कल्याण बनर्जी और केंद्रीय केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बनर्जी ने बंगाल से भेदभाव का आरोप लगाया, जबकि शिवराज सिंह ने कहा कि फंड का दुरुपयोग हुआ है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
New Delhi Parliament Winter session Shivraj Singh Chouhan and TMC MP Kalyan Banerjee sparring
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session 2024) पिछले एक सप्ताह से हंगामा और शोर-शराबे के कारण बाधित था, लेकिन मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से सुचारू रूप से शुरू हुई। इसी दौरान लोकसभा में केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

TMC सांसद का केंद्र सरकार पर आरोप

श्रीरामपुर सीट से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल को 2022-23 सत्र में कोई फंड नहीं दिया है। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल को आवश्यक सहायता प्रदान की है। इस मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे संसद का माहौल को गरमा गया।

मनरेगा फंड क्यों रोका गया?

मनरेगा फंड पर चल रही चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा फंड क्यों रोका गया है। उन्होंने कहा कि अगर आपको बंगाली भाषा पसंद नहीं है तो क्या आप पश्चिम बंगाल को फंड नहीं देंगे?"

कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह भी पूछा कि केंद्र सरकार बार-बार यह क्यों कह रही है कि मनरेगा योजना में गैरकानूनी काम हुए हैं। कल्याण बनर्जी ने उनसे यह स्पष्ट करने की मांग की कि इस योजना में आखिर क्या गैरकानूनी काम हुआ है, जिससे फंड रोकने की जरूरत पड़ी।

अपात्रों को पात्र बना रही बंगाल सरकार

कल्याण बनर्जी से सवालों पर शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत एक निर्धारित राशि निर्धारित की गई है। हालांकि, यदि यह राशि निर्धारित उद्देश्य की पूर्ति में असफल रहती है, तो इसे रोकने का प्रावधान है। पश्चिम बंगाल की सरकार इस योजना के अंतर्गत योग्य व्यक्तियों को अपात्र घोषित कर रही है, जबकि अपात्र व्यक्तियों को पात्रता प्रदान की जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत बड़े कार्यों को छोटा करके कुछ विशेष व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

बंगाल से भेदभाव के आरोप पर बोले शिवराज सिंह

केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल से भेदभाव करने के कल्याण बनर्जी के आरोप पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मोदी सरकार की नीति है, लेकिन इसका दुरुपयोग नहीं होने देंगे, पीएम मोदी यह भी कहते हैं कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

संसद का शीतकालीन सत्र मनरेगा फंड पर बहस शिवराज सिंह और कल्याण बनर्जी संसद शिवराज सिंह चौहान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली न्यूज Uproar in Parliament Winter Session Parliament Winter Session