NEW DELHI. दिल्ली समेत देश के कई शहरों से बारिश से तबाही देखने को मिल रही है। केरल के वायनाड में हुए लैंडस्लाइड में अब तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग लापता है। अब कुदरत ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहर बरपाया है। हिमाचल प्रदेश में बीती रात भारी बारिश के बाद 3 जगह बादल फटे है। उत्तराखंड में भी बादल फटे है। दोनों राज्यों में बादल फटने से अब तक 12 लोगों की मौत की खबर आई है। साथ ही बड़ी संख्या में लापता हैं। SDRF और NDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
हिमाचल में फटे बादल, भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और मंडी में बादल फटने से तबाही हुई है। बादल फटने के बाद से रामपुर क्षेत्र के समेज में पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के कई लोग लापता हैं। पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से मलाणा में पावर प्रोजेक्ट 1 का डैम टूट गया। समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के जमींदोज हो गए हैं। पानी में कई गाड़ियां बह गईं हैं, बिजली ऑफिस और स्कूल भी बाढ़ में बह गए है। यहां अब तक 2 लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि 51 लोग लापता हैं। SDRF और NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। समेज में पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों का रेस्क्यू किया गया। कुछ अभी भी लापता हैं। बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही है।
कई लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद मंडी जिले की पार्वती नदी में बाढ़ आ गई। अभी एक शव बरामद किया गया। जबकि कई लापता हैं। मंडी में बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। व्यास नदी की उफनती लहरों के चलते एक निर्माणाधीन इमारत को जमींदोज हो गई। कुल्लू में सब्जी मंडी भवन पार्वती नदी में समा गया। नदी में उफान के बाद कुल्लू-मनाली NH 3 बाधित हो गया है।
यहां प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। एयरफोर्स के साथ एनडीआरएफ से भी मदद की मांग की गई है। हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू जिला के रामपुर से सटे पंद्रह बीस इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है।
उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही
उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश के बाद तबाही मची है। भारी बारिश के बाद केदारनाथ और टिहरी गढ़वाल के घनसाली में रात बादल फटे। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। टिहरी में पहले भारी बारिश हुई और उसके बाद बादल फट गया, केदारनाथ यात्रा रूट पर सड़क टूटकर मंदाकिनी नदी में समा गई। यहां 200 से ज्यादा लोग फंसे हैं। फिलहाल यात्रा रोकी गई है।
केदारनाथ मार्ग को भारी नुकसान, दो पुल बहे
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग को भारी नुकसान हुआ है। रामबाड़ा से लिनचोली के बीच जगह जगह पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर स्थित दो पुल बह गए। ये पुल पुराने मार्ग पर स्थित थे। इस मार्ग को यात्री और घोड़े संचालक शॉर्टकट रास्ते के रूप में उपयोग करते थे। हरिद्वार, नैनीताल और बागेश्वर से नुकसान की खबरें है।
वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 276 की मौत
केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से मची तबाही में अब तक 276 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा 200 से ज्यादा लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। भूस्खलन में दबे लोगों को जैसे-जैसे निकाला जा रहा है, मौतों की संख्या में इजाफा दिख रहा है। वायनाड समेत आसपास के इलाकों में हो रही जोरदार बारिश के चलते बचाव अभियान चलाने में मुश्किल आ रही है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें