व्हाट्सएप में आया नया फेसबुक बटन, जानिए क्या होगा इसका काम और कैसे करें इस्तेमाल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
व्हाट्सएप में आया नया फेसबुक बटन, जानिए क्या होगा इसका काम और कैसे करें इस्तेमाल

BHOPAL. व्हाट्सएप लगातार यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। व्हाट्सएप ने इस बाद एक नया अपडेट जोड़ा है। व्हाट्सएप पर फेसबुक बटन का अपडेट आया है। इससे आपके व्हाट्सएप स्टेटस आपकी फेसबुक के स्टोरी वाले सेक्शन में शेयर हो जाएंगे। एक बटन पर टैप करते ही आप स्टेटस को फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं।



ये सेटिंग करने के बाद मिलेगा फेसबुक बटन



इंस्टाग्राम यूजर्स को उनकी स्टोरी फेसबुक पर भी शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। अब व्हाट्सएप ने भी यही फीचर लॉन्च कर दिया है। व्हाट्सएप से फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी भी 24 घंटे के लिए आप शेयर कर सकेंगे। इसके बाद स्टोरी अपने आप गायब हो जाएगी। ये स्पेशल बटन आपको फेसबुक पर सेटिंग इनेबल करने के बाद मिलेगा।



व्हाट्सएप में नया फेसबुक बटन



व्हाट्सएप में स्टेटस सेक्शन में एक नया बटन शामिल किया गया है। जो अभी My Status के साथ नजर आने वाले Share आइकन के साथ दिखेगा। इस बटन पर टैप करने के बाद व्हाट्सएप स्टेटस को आप फेसबुक पर भी शेयर कर सकेंगे। इतना ही नहीं आप चाहें तो स्टेटस को अपने आप फेसबुक स्टोरी में शेयर करने का विकल्प भी चुन सकेंगे। मेटा की कोशिश सभी प्लेटफॉर्म्स को आपस में जोड़ने की है।



अगले हफ्ते से मिलेगा स्पेशल फीचर



व्हाट्सएप ने बताया कि 'ऑटोमैटिकली शेयर स्टेटस ऑन फेसबुक' फीचर सभी यूजर्स के लिए मोबाइल एप में रोलआउट किया जा रहा है। ये अपडेट सभी व्हाट्सएप यूजर्स को अगले हफ्ते में मिल जाएगा। नया अपडेट मिलने के बाद स्टेटस शेयरिंग इनेबल कर सकते हैं। ये स्टेटस भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। यूजर्स के हाथों में पूरा कंट्रोल होगा।



ये खबर भी पढ़िए..



दिमाग को ठंडा रखने AI को भी होती है पानी की जरूरत, 70 बीएमडब्ल्यू कारें तैयार करने जितना पानी हो रहा खर्च



कैसे इस्तेमाल करें नया फेसबुक बटन



लेटेस्ट अपडेट मिलने के बाद सबसे पहले यूजर्स को व्हाट्सएप पर कोई स्टेटस लगाना होगा और इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।




  • व्हाट्सएप स्टेटस शेयर करने के बाद इसे फेसबुक स्टोरी सेक्शन में शेयर करने का आसान विकल्प सेटअप किया जा सकता है। 


  • 'Set-up' ऑप्शन पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देश फॉलो करने होंगे। 

  • विकल्प सेटअप करने के बाद अगली बार आप जो भी स्टेटस व्हाट्सएप पर शेयर करेंगे, वो फेसबुक स्टोरी में भी दिखाया जाएगा। आप जब चाहें, इस फीचर को डिसेबल कर सकेंगे। 


  • whatsapp new facebook button facebook button facebook button function how to use facebook button व्हाट्सएप नया फेसबुक बटन फेसबुक बटन फेसबुक बटन फंक्शन फेसबुक बटन का उपयोग कैसे करें