ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष और असम के धुबरी से पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने नए संसद भवन को लेकर बड़ा दावा किया है। अपने दावे में उन्होंने कहा है कि नया संसद भवन वक्फ की जमीन पर बना है। उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध किया है। आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वक्फ की जमीन को हड़पना चाहती है।
'वक्फ की जमीन मुस्लिम समाज को सौंप दें'
बताते चलें कि बदरुद्दीन अजमल ने वक्फ बिल के खिलाफ बोलते हुए कहा कि नई संसद वक्फ की जमीन पर बनी है। वक्फ बोर्ड की 9.7 लाख बीघा जमीन को सरकार हड़पना चाहती है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को वक्फ की जमीन मुस्लिम समाज को सौंप देनी चाहिए। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि सरकार को वक्फ की जमीन मुसलमानों को सौंप देनी चाहिए। हम अपनी जमीन पर शिक्षा, हेल्थ और अनाथालय का इंतजाम हम खुद कर लेंगे। इसके लिए हमें सरकार से कोई अहसान नहीं चाहिए।
रामदेव-बालकृष्ण का माफीनाम फिर फेल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा सजा के लिए रहें तैयार
सरकार अंबानी और अदाणी को देना चाहती है जमीन
आरोप लगाते हुए अजमल ने कहा कि सरकार वक्फ की जमीन अंबानी और अदाणी जैसे उद्योगपतियों को फाइव स्टार होटल बनाने के लिए दे रही है। वक्फ की जमीनें हमारे पूर्वजों द्वारा हजारों सालों से दी जा रही जमीन है। कुरान और हदीस में ऐसा कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति अपनी जमीन दान करता है तो उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड जिला कलेक्टर के हाथों में दे देगी तो ये अधिकारी हमारे साथ पक्षपात करेंगे।
जानें क्या है- CAA यानि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019
कौन हैं बदरुद्दीन अजमल?
बताते चलें कि मौलाना बदरुद्दीन अजमल मुस्लिम धर्मगुरु और पूर्व सांसद हैं। वह ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। उन्होंने इस संगठन को 2005 में असम के मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा के लिए स्थापित किया था। वह 2019 में असम की धुबरी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। हालांकि 2024 के चुनाव में वो हार गए थे। अजमल का राजनीतिक करियर विवादों से भरा रहा है। उन पर असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप भी लगाया जाता रहा है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें