New Boysobar Relationship Trend : आज कल रिश्ते निभाने के भी कई ट्रेंड चलते हैं। सिचुएशनशिप, बेंचिंग रिलेशनशिप जैसे कई इसके उदहारण हैं। ऐसे ही हाल ही में एक नया ट्रेंड सामने आया है जिसे बॉयसोबर ट्रेंड कहा जा रहा है। युवाओं में इसका क्रेज भी काफी देखा जा रहा है। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये बॉयसोबार ट्रेंड और कहा से आया...।
क्या है बॉयसोबर
बॉयसोबर एक कॉमन शब्द है जो लड़के और लड़की दोनों के लिए ही उपयोग होता है। इसमें आप टॉक्सिक रिलेशनशिप के साथ जीना छोड़ देते हैं, खुद को निखारने और सवांरने में समय लगाते हैं। भविष्य में बेहतर बनने के लिए कुछ नया सीखते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो बॉयसोबर प्रैक्टिस का मतलब है कि आप दूसरों से प्यार की अपेक्षा करना बंद करके सेल्फ लव और सेल्फ ग्रोथ सेल्फ केयर की ओर बढ़ते हैं।
कहां से आया बॉयसोबर ट्रेंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले अमेरिकी कॉमेडियन होप वुडार्ड ने बॉयसोबर शब्द निकाला था। जिसके बाद यह टर्म युवाओं के बीच काफी हिट होने लगी। इसके मायने समझ आने के बाद हर किसी में बॉयसोबर बनने की इच्छा जागने लगी है। अब यह ट्रेंड धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।
यूरोप और अमेरिका में किया जा रहा पसंद
फिलहाल बॉयसोबर ट्रेंड यूरोप और अमेरिका में ज्यादा फॉलो किया जा रहा है। वहां के युवाओं द्वारा इसे अपनाया जा रहा है और इसे काफी हद तक सराहा भी जा रहा है। भारत में भी कई युवा इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे है। खासतौर से वे युवा जो बड़े शहरों में रह रहे हैं और हर महीने अच्छी तनख्वाह पा रहे हैं।
बॉयसोबर के रूल्स
बॉयसोबर के रूल्स भी बताए गए है। होप वुडार्ड ने बताया कि आप किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं करेंगे, किसी सिचुएशनशिप में भी नहीं फंसेंगे और ना ही किसी डेटिंग ऐप के चक्कर में पड़ेंगे। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सिर्फ अपने आप को एक्सप्लोर करेंगे। जिससे आपको खुशी मिलती है वो चीजें बिना कोई रोक-टोक के करेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक